आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस में मिली जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस में मिली जीत

जार्ज वर्कर ने 59 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस ने आठ ओवरों में 32

ब्रिसबेन : आस्ट्रेलिया एकादश ने शुक्रवार को यहां स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 रन और ग्लेन मैक्सवेल के 70 रन से विश्व कप की तैयारियों के लिये आयोजित अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से शिकस्त दी। विल यंग के लगातार दूसरे शतक से न्यूजीलैंड एकादश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन बनाये। लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच रूकने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम 44 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बना चुकी थी और डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिये उसे 44 ओवर में 233 रन बनाने थे।

गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाले पूर्व कप्तान स्मिथ ने लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने दूसरे मैच में भी नाबाद 89 रन बनाये थे। स्मिथ की तरह मैक्सवेल भी अच्छी फार्म में हैं, जिन्होंने 48 गेंद में 70 रन की पारी खेली, उन्होंने भी बुधवार को तेजी से 52 रन बनाये थे। वहीं 26 साल का युवा खिलाड़ी यंग न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है, उसने बुधवार को भी आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 130 रन की शानदार पारी खेली थी।

यंग ने फिर 111 रन बनाकर शतक जड़ा। ब्रिसबेन में इस अनधिकृत मैच में सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर ने 59 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस ने आठ ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट हासिल किये जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला। ये दोनों तीन महीनों में पहली बार एक साथ खेल रहे हैं क्योंकि स्टार्क ने चोट के बाद वापसी की है। एडम जम्पा और यंग का विकेट हासिल करने वाले मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।