Virat Kohli को BBL में देखना चाहता है Australia, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया CEO ने दी भावुक विदाई की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli को BBL में देखना चाहता है Australia, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया CEO ने दी भावुक विदाई की बात

विराट कोहली को BBL में देखने की उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया CEO की पहल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भावुक विदाई देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि जब ये दोनों खिलाड़ी इस साल वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएंगे, तो उन्हें उनके इंटरनेशनल करियर के योगदान के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कोहली को BBL में खेलने के लिए आमंत्रित किया।

भारत के तीन सीनियर खिलाड़ी – विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन – ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। अश्विन ने बीच सीरीज में ही संन्यास ले लिया, वहीं कोहली और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन इन तीनों दिग्गजों को कोई औपचारिक विदाई नहीं मिल पाई।

अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग चाहते हैं कि जब रोहित और कोहली इस साल के आखिर में भारत की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आएं, तो उन्हें एक शानदार विदाई दी जाए। ग्रीनबर्ग ने कहा, “हो सकता है ये आखिरी मौका हो जब हम विराट या रोहित को ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखें। अगर ऐसा है, तो हम चाहते हैं कि उन्हें ऐसा विदाई मिले जो उनके इंटरनेशनल करियर में किए गए योगदान को सही मायने में दर्शाए।”

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दिया खास मैसेज – ‘मुस्कुरा कर खेलो और ट्रॉफी घर लाओ’

इसके साथ ही ग्रीनबर्ग ने इच्छा जताई कि विराट कोहली इस साल बिग बैश लीग (BBL) में खेलें। उन्होंने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के आने से न सिर्फ स्टेडियम भरेंगे बल्कि टीवी रेटिंग भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, BCCI से बातचीत कर रही है ताकि भविष्य में भारतीय खिलाड़ी BBL में खेल सकें।

ग्रीनबर्ग ने कहा, “मैं चाहूंगा कि विराट कोहली इस साल BBL में खेलें। ये भी सच है कि अभी तक ऐसा कुछ फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन हम इस दिशा में कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने ये भी बताया कि जैसे आईपीएल फ्रेंचाइज़ी अब इंग्लैंड की ‘The Hundred’ लीग में निवेश कर रही हैं, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया भी नए मौके तलाश रहा है।

निक हॉकले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO

उन्होंने यह भी कहा कि चाहे खिलाड़ी अभी खेल रहे हों या हाल ही में रिटायर हुए हों, अगर भारतीय क्रिकेटर्स BBL में खेलना चाहें तो उनके लिए दरवाज़े खुले हैं।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद पहला वनडे मैच पर्थ में खेलेंगे, जहां उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था। सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, दूसरा मैच 23 को एडिलेड में और तीसरा 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।