सिडनी टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस Cricketer को किया टीम में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिडनी टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इस Cricketer को किया टीम में शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज चल रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज चल रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से जीत लिया था तो वहीं दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

BeFunky collage 13

इस Cricketer को टीम में किया है शामिल

17 04 2018 17cty9954 c 1.5

अब आखिरी और तीसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज Cricketer मिचेल स्टार्क को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि स्टार्क को चोटिल बिली स्टेनलेक की जगह दो साल बाद टी20 टीम में शामिल किया गया है। वैसे बिली दूसरे टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह नाथन कुल्टर-नाइल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

mitchell starc

स्टार्क ने अपना आखिरी मैच साल 2016 में टी20 मैच खेला था। भारत के खिलाफ तीन मैचों के टी20 सीरीज से बाहर चल रहे स्टार्क अपनी घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स के लिए क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच का आखिरी राउंड खेलने पहुंचे हैं।

Cricketer मिचेल स्टार्क के पास है अनुभव

starc

कप्तान एरोन फिंच ने स्टार्क की टी20 टीम में वापसी करते हुए कहा, “Cricketer स्टार्क के पास सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट का भी काफी अनुभव है। और हमने देखा है कि वो सही गेंद करता है तो कितना प्रभावी साबित हो सकता है। हम इस दोपहर विकेट पर नजर डालेंगे और टीम की चर्चा करेंगे लेकिन सीधे शेफील्ड शील्ड से आने के बाद पहले टेस्ट को देखते हुए उसकी तैयारियां अच्छी होंगी।”

Cricketer बिली स्टेनलेक हुए चोटिल

aaron finch told To defeat India we have to do it

वहीं कप्तान ने चोटिल Cricketer बिली स्टेनलेक के बाहर होने पर कहा, “ब्रिसबेन में वो अच्छी लय हासिल कर रहा था और वो काफी समय से टीम से जुड़ा हुआ रहै। जाहिर हैं उसके लिए इंग्लैंड दौरा मुश्किल रहा था और अपने शरीर को फिर से फिट करने के लिए इतना समय बिताने के बाद जब वो फिर से ठीक महसूस करने लगा था तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो रस्सी से टकराकर गिर गया।”

a237744d2ddec2974d41e005909c200f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।