ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सिडनी वनडे में हार मिलने पर, लोगों ने खरी-खोटी सुनाई धोनी को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सिडनी वनडे में हार मिलने पर, लोगों ने खरी-खोटी सुनाई धोनी को

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आज 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। इस

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आज 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। इस सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया है। इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से करारी मात दे दी है। इस मैच में भारतीय टीम के प्रथम कर्म ने बहुत निराशा किया है।

Rohit Sharma of India is congratulated by Australian players2

धोनी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन

msdhoni110119 0

वहीं इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई और धोनी के भारतीय क्रिकेट फैन्स उन्हें दोबारा मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

dhoni 1547279302

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया और भारत की तरफ से वनडे सीरीज में 5वें ऐसे खिलाड़ी बने जिसने 10,000 रन पूरे किए हैं।

क्रिकेट फैन्स ने इस हार के लिए धोनी को बनाया निशाना

Jhye Richarson and Nathan Lyon.jpg 1547290727

हालांकि भारत यह मैच हार गया और यह हार हमारे लिए कितनी दुखद वाली है यह तो पूरा देश ही जानता है लेकिन इस हार के बावजूद भी हम अपनी भारतीय टीम को अभी सलाम करते हैं। लेकिन क्रिकेट फैन्स इतने दयालु नहीं है और वह हार का दोष डालने में सबसे आगे आ जाते हैं। लोगों ने जल्दी से धोनी की खराब कप्तानी के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर दोष देना शुरू कर दिया और कुछ फैन्स ने तो यह तक बोल दिया कि अब धोनी के सुनहरे दिन क्रिकेट में खत्म हो चुके हैं।

Mahi

कुछ ने तो यह तक बोल दिया कि अब उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि हमें लगता है कि लोगों को अपने काम से काम रखना चाहिए और धोनी पर इतनी बुराई करनी छोड़ देनी चाहिए। जिस खिलाड़ी की सारी उपलब्धियों को एक हार से भुला दिया जाए तो ऐसे लोगों से कुछ ना ही कहना बेहतर होता है।

लोगों ने किए ट्वीट

1.

Screenshot 2 9

2.Screenshot 3 10

3.
Screenshot 4 9

4.Screenshot 5 6

5.Screenshot 6 4

6.

Screenshot 7 4

7.Screenshot 8 4

8.Screenshot 9 59.

Screenshot 10 5

10.Screenshot 11 5

11.Screenshot 12 4

12.Screenshot 13 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।