एडिलेड : शीर्ष क्रम में भेजे गए ट्रेविस हेड के उम्दा अर्धशतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। चोटिल आरोन फिंच की जगह टीम में शामिल किए गए हेड ने 96 रन की पारी खेली लेकिन आस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद शतक से चूक गए। इससे पहले इंग्लैंड की टीम टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए 196 रन ही बना सकी। टीम के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने हेड की पारी की बदौलत 13 ओवर शेष रहते सात विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला अब 1-3 कर दी है जिसे वह पहले ही गंवा चुका है।
पारी की शुरुआत करने उतरे हेड ने 107 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके जड़े। वह जब अपने दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तब मार्क वुड की शार्ट गेंद को मिड आन पर इयोन मोर्गन के हाथों में खेल गए। हेड के अलावा मिशेल मार्श ने 32 और टिम पेन ने नाबाद 25 रन बनाए। हेड ने मार्श के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और पेन के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इससे पहले क्रिस वोक्स (78) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। वोक्स ने 82 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के मारे। उन्होंने मोईन अली (33) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 और टाम कुरेन (35) के साथ नौवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 33 रन की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के दिन टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उनके तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड का स्कोर आठ रन पर पांच विकेट कर दिया। टीम पर 86 रन के अपने न्यूनतम स्कोर से कम पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन वोक्स ने उसे मुश्किल से बाहर निकाला। मोईन और मोर्गन ने छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। पैट कमिंस ने मोर्गन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। वोक्स और मोईन ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। एंड्रयू टाय ने मोईन को पवेलियन भेजा जिसके बाद वेाक्स ने कुरेन के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर चार विकेट चटकाए। टाय ने 33 जबकि जोश हेजलवुड ने 39 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।