पाकिस्तान को पांचवें वनडे में 20 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीती सीरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को पांचवें वनडे में 20 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। यूएई में पाकिस्ता

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। यूएई में पाकिस्ता और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज चल रही थी जिसके पांचवें और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 20 रनों से करारी मात देते हुए सीरीज भी 5-0 से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टीम को लगातार पांच वनडे मैैचों में हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की यह जीत विश्व कप से पहले बहुत मायने रखती है।

KJ

 

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में किया 5-0 से क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327/7 का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 98 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही कप्तान फिंच ने 53, शॉन मार्श ने 61 और ग्लेन मैक्सवेल ने 70 रनों का योगदान दिया था।

54511682 514094925786188 7782139534688680527 n

इस मैैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। आखिरी वनडे में ख्वाजा ने 111 गेेंदों में 98 रन बनाए थे और उसमें 10 चौके ख्वाजा ने जड़े थे। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

53568787 2296256490620048 6104796417843034682 n

पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उस्मान शिनवारी ने चार और जुनैद खान ने तीन विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 328 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी पाक टीम ने 50 ओवर में 307/7 का स्कोर बनाया था।

53824282 159265695088221 5573748636066297380 n

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने मैच में शानदार शतक लगाया था। सोहेल ने 130 रन 129 गेंदों में बनाए थे। सोहेल ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसके अलावा मसूद और इमाद वसीम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वह अपनी टीम को जीताने में असफल रहे।

pakistan cricket team

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरेन्डॉर्फ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। इसके साथ ही केन रिचर्डसन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट ली थी।

1554079858 aus vs pak ODI series 2019 1

क्रिकेट खेलते हुए बच्चों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ICC ने ट्वीट करते हुए पूछा-Out है या Not Out?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।