Australia Achieved A Hat-trick Of Victories, Defeated Pakistan By 9 Wickets
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया

Australia achieved a hat-trick of victories, defeated Pakistan by 9 wickets : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार, 11 अक्टूबर को पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एलिसा हीली एंड कंपनी ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +2.786 है। वहीं, भारत +0.576 नेट रन रेट के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड -0.050 के साथ तीसरे स्थान पर है।

AUSTALIA 2

HIGHLIGHTS

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की
एश्ले गार्डनर ने लिए चार विकेट

untitled design 2024 10 11t110518 1728624977

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी भारत के साथ शारजाह में है। न्यूजीलैंड के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़े अंतर से नहीं हराता और न्यूजीलैंड अपने दोनों मुकाबले जीत लेता, तभी ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो पाएगी नहीं तो वह अंतिम चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में करिश्मा करना होगा। साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

australia womens vs pakistan womens toss

ऑस्ट्रेलिया की उम्दा गेंदबाजी

बात करें मैच की तो पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पहले 10 ओवर में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम 40 रन बनाए। आलिया रियाज को छोड़कर, जिन्होंने 32 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए, कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका।

TAYLA VLAEMINCK

गार्डनर ने लिए चार विकेट

एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 21 रन देते हुए चार विकेट चटकाए। एनाबेल सदरलैंड और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। इसी मैच में मेगन स्कट ने एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गईं। मेगन ने पाकिस्तान की निदा डार को पीछे छोड़ा। स्कट के नाम अब टी20I में 144 विकेट दर्ज हो गए हैं।

AUSTRALIA

 

एलिसा हीली को लगी चोट

ऑस्ट्रेलिया के लिए 83 रन का रन चेज बेहद आसान रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी का विकेट खोया, जिन्होंने 15 गेंद पर 15 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले में 46 रन बनाए। सादिया इकबाल ने बेथ मूनी का विकेट लिए। इसके बाद हीली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की लय तोड़ दी। उन्होंने 23 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए, लेकिन पिंडली में तकलीफ के कारण वह मैदान से बाहर चली गईं।

GEORGIA WAREHAM

टेयला का कंधा हुआ फ्रैक्चर

एलिस पेरी 23 गेंद में से 22 रन बनाकर नाबाद रहीं और ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर शेष रहते जीत दर्ज की। एश्ले गार्डनर ने नाबाद 7 रन बनाए। एलिसा हीली से पहले फील्डिंग करते समय टेयला व्लामिन्क बाउंड्री बचाने की कोशिश में चोटिल हो गई थीं। उनके कंधे में चोट लगी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारत के खिलाफ उनका खेल पाना संदिग्ध लग रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।