AUS Vs WI : शुरूआती झटकों से उबरकर आस्ट्रेलिया ने 289 रन पर पारी घोषित की
Girl in a jacket

AUS vs WI : शुरूआती झटकों से उबरकर आस्ट्रेलिया ने 289 रन पर पारी घोषित की

आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (75), एलेक्स कैरी (65) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 64 रन) के अर्धशतकों से 24 रन पर चार विकेट के झटकों से उबरते हुए शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 289 रन पर घोषित की।

HIGHLIGHTS

  • AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 289/9 पर घोषित की
  • वेस्टइंडीज दूसरी पारी 13/1
  • वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 35 रन पहुंची Usman Khawaja Pat Cummins Australia vs West Indies 1200x675 1

वेस्टइंडीज ने स्टंप तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 13 रन बना लिये हैं जिससे उसकी कुल बढ़त 35 रन की हो गयी। क्रेग ब्रेथवेट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे जिससे आस्ट्रेलिया के चाय के ब्रेक तक 24 रन पर चार विकेट गिर गये थे।
स्मिथ पारी के पहले ही ओवर में केमार रोच की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और फिर अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन भी पवेलियन लौट गये जिन्हें अल्जारी जोसफ (84 रन देकर चार विकेट) ने आउट किया। रोच (43 रन देकर तीन विकेट) ने फिर कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। मिशेल मार्श (21) भी जल्दी आउट हो गये जिससे आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में थी। पर इसके बाद ख्वाजा और कैरी ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये और छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभायी। 107171357 कैरी के आउट होने के बाद ख्वाजा को कमिंस का साथ मिला जिससे इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रन की भागीदारी निभायी। कमिंस ने नाथन लियोन के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े और फिर पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने सुबह आठ विकेट पर 266 रन से खेलना शुरू किया। केविन सिंक्लेयर ने 97 गेंद में 50 रन बनाकर पदार्पण में अर्धशतक जड़ा जिससे वेस्टइंडीज ने पहली पारी 311 रन पर खत्म की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।