AUS Vs PAK : Mohammed Rizwan और Amir Jamal ने लगाई पाकिस्तान की नैया 300 पार, Pat Cummins ने मारा एक और पंजा - AUS Vs PAK: Mohammed Rizwan And Amir Jamal Take Pakistan Past 300, Pat Cummins Hits Another Mark
Girl in a jacket

AUS vs PAK : Mohammed Rizwan और Amir Jamal ने लगाई पाकिस्तान की नैया 300 पार, Pat Cummins ने मारा एक और पंजा

AUS vs PAK सिडनी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की पूरी टीम 313 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में केवल 1 ओवर बल्लेबाज़ी और दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाज़ा (0) और अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल खेल रहे डेविड वार्नर 6 रन बनाकर नाबाद थे। पाकिस्तानी पारी के ख़त्म होते ही डेविड वार्नर अपने अंतिम टेस्ट में एससीजी पर फिल ह्यूज पट्टिका को छूने के बाद बाहर चले गए। उसके बाद डेविड वार्नर अपने साथी ओपनर उस्मान ख्वाज़ा के गले लगे। जैसे ही बाउंड्री रोप्स पार की सभी दर्शकों ने उनका अभी वादन करते हुए तालियां बजाई, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। उसके बाद वार्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट की पहली ही गेंद पर कवर पर चौका लगाया।

HIGHLIGHTS

  • AUS vs PAK सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी
  • पाकिस्तान की पूरी टीम 313 रन बनाकर ऑलआउट 
  • डेविड वार्नर खेल रहे हैं अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल pat cummins dismissed babar azam for the the third time this series

आज सुबह पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मिचल स्टार्क ने पारी की दूसरी गेंद पर ही अब्दुल्ला शफ़ीक़ को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा दिया, उसके बाद दूसरे ओवर में जोश हेज़लवुड ने डेब्यूटन बल्लेबाज़ सैम अयूब को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। उसके बाद कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म ने 39 रन की भागीदारी निभाई लेकिन Pat cummins ने बाबर आज़म को 26 के योग पर एल्बीडब्लयू आउट कर दिया। सौद शकील भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। Mohammed Rizwan और शान मसूद ने 49 रन की भागीदारी निभाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन मिचल मार्श ने शान मसूद को 35 रन पर आउट कर पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। GettyImages 1903887826

इसके बाद Mohammed Rizwan और आघा सलमान ने 94 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद केवल 37 रन के अंदर पाकिस्तान के 4 विकेट गिरे, Mohammed Rizwan दुर्भाग्यशाली से शतक से 12 रन पहले जोश हेज़लवुड को कैच थमा बैठे। देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 190/5 से 227/9 हो गया। यहां से Amir Jamal ने मीर हमज़ा के साथ 10वें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान के लिए Mohammed Rizwan ने 88, Amir Jamal ने 82, आघा सलमान ने 53, ने अर्धशतकीय पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान Pat cummins ने 5 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को 2 सफलता प्राप्त हुए उसके अलावा हेज़लवुड, नाथन लायन और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट साझा किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।