AUS Vs PAK : Pat Cummins के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज - AUS Vs PAK: Australia Won The Series Due To Pat Cummins' Record Breaking Performance.
Girl in a jacket

AUS vs PAK : Pat Cummins के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

AUS vs PAK मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के शानदार दस विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया। कमिंस ने दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है। उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 237 रन पर आउट कर दिया।

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए
  • शाहीन अफरीदी और मीर हम्ज़ा ने 4-4 विकेट झटके
  • पाकिस्तान के टीम 237 रन पर ऑलआउट हुई
  • ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीता मेलबर्न टेस्ट 373332

दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी और मिचल स्टार्क ने की और 187 के स्कोर को आगे बढ़ाया, कैरी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 262 रन पहुँचाया, पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मीर हम्ज़ा ने 4-4 विकेट जबकि आमिर जमाल ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा उतरे पाकिस्तान की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में शुरू से ही बिखरती हुई नज़र आई अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने उसके बाद इमाम उल हक़ भी सिर्फ 12 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए बाबर आज़म और शान मसूद ने 61 रन की भागीदारी की लेकिन तभी पैट कमिंस ने पाकिस्तान के कप्तान का विकेट ले लिया नंबर 5 पर आये सौद शकील ने 24 रन बनाए, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आज़म 41 रन बनाकर जोश हेज़लवुड की गेंद पर बोल्ड हुए। 373333 आघा सलमान और मोहम्मद रिजवान ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीतने की उम्मीद को जिंदा रखने का कार्य अवश्य किया लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। पाकिस्तान के आखिरी चारों पुछल्ले बल्लेबाज़ खाता तक नहीं खोल पाए। यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में लगातार 16वीं टेस्ट हार है।
प्लेयर आफ द मैच बने कमिंस 250 टेस्ट विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के दसवें गेंदबाज भी बन गए। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 1995 में टेस्ट जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।