AUS Vs PAK : बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 187 रन - AUS Vs PAK: Australia Got A Half-and-half Start In The Rain-affected Match, Australia 187 Runs For Three Wickets.
Girl in a jacket

AUS vs PAK : बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 187 रन

मार्नस लाबुशेन की नाबाद 44 रन की जुझारू पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बारिश से प्रभावित पहले दिन तीन विकेट पर 187 रन बनाए।

HIGHLIGHTS

  • AUS vs PAK दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है 
  • पहले दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया 187/3 
  • पहले दिन 3 घंटे का खेल बारिश से धुलाpakistans shaheen shah afridi high fives captain shan masood before australian batsman steve e1703586011715

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने आसमान में छाए बादलों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के बावजूद मेहमान टीम दबदबा बनाने में नाकाम रही।
उस्मान ख्वाजा (101 गेंद में 42 रन) और डेविड वार्नर (83 गेंद में 38 रन) ने गेंदबाजों को मिल रही मदद के बीच पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर पाकिस्तान की शुरुआती सफलता हासिल करने की उम्मीदों को तोड़ा।
अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वार्नर ने स्पिनर आगा सलमान के ओवर में, लंच से सिर्फ एक ओवर पहले स्लिप में बाबर आजम को कैच थमाया। पर्थ में पहले टेस्ट में 164 रन की पारी खेलने वाले वार्नर दो रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब शाहीन शाह अफरीदी के पारी के तीसरे ओवर में अब्दुल्ला शफीक ने स्लिप में उनका कैच टपका दिया।लंच के समय 36 रन बनाकर नाबाद ख्वाजा दूसरे सत्र में छह और रन जोड़कर हसन अली की गेंद को दूसरी स्लिप में सलमान के हाथों में खेल गए जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 108 रन हो गया। ख्वाजा 2023 में 55.00 की औसत से 1210 रन बनाकर मौजूदा साल में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

australian batsman marnus labuschagne plays a shot on the first day of the second cricket

बारिश के कारण चाय का विश्राम निर्धारित समय से पहले लेना पड़ा जब ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 114 रन बनाए थे। लगभग तीन घंटे बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। अफरीदी ने 19 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को पगबाधा किया लेकिन डीआरएस का सहारा लेने पर दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकराती और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया।स्मिथ हालांकि 26 रन के निजी स्कोर पर आमिर जमाल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। पाकिस्तान के डीआरएस लेने पर हालांकि स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा। स्मिथ ने 75 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे और लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर ट्रेविस हेड नौ रन बनाकर लाबुशेन का साथ निभा रहे थे। पहला टेस्ट 360 रन से जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान ने विकेटकीपर सरफराज अहमद, चोटिल तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और फहीम अशरफ की जगह टीम में मोहम्मद रिजवान, हसन अली और मीर हमजा को मौका दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।