AUS Vs IND: ‘36 रन पर फिर ऑलआउट नहीं होगी टीम इंडिया’: एलेक्स कैरी का बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUS vs IND: ‘36 रन पर फिर ऑलआउट नहीं होगी टीम इंडिया’: एलेक्स कैरी का बयान

भारतीय टीम के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट पर एलेक्स कैरी का बड़ा बयान, 36 रन पर ऑलआउट की घटना

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भारतीय टीम के खिलाफ आगामी डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैरी का मानना है कि भारतीय टीम से एडिलेड ओवल में 36 रन पर ऑलआउट होने जैसी घटना की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह मैच 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है और पिंक बॉल से खेला जाएगा।

36 रन पर ऑलआउट एक ऐतिहासिक पल

मीडिया से बातचीत में एलेक्स कैरी ने कहा कि 36 रन पर सिमटना एक ऐतिहासिक घटना थी, जो क्रिकेट में बार-बार नहीं होती। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में हमने भारतीय टीम को कई बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते देखा है। 36 पर ऑलआउट होना एक असाधारण घटना थी। हमें नहीं लगता कि वैसा कुछ दोबारा होगा। भारतीय टीम काफी मजबूत है और हमेशा चुनौती पेश करती है।”

576d74dfaa640a3ce685da575b8fb7e7

पर्थ टेस्ट हार से वापसी पर फोकस

एलेक्स कैरी ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक बॉल टेस्ट में अपने बेहतरीन घरेलू रिकॉर्ड को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरी हुई है। उन्होंने कहा, “गुलाबी गेंद के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। हम एडिलेड में अपनी प्रक्रिया और योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगे। हमारा ध्यान पर्थ टेस्ट की हार से उबरकर शानदार वापसी करने पर है।”

गुलाबी गेंद का भरोसा

कैरी ने आगे कहा, “हमारी टीम के पास एक मजबूत योजना है। गुलाबी गेंद के क्रिकेट में हमारे रिकॉर्ड को लेकर हमें भरोसा है। यह एक शानदार मौका है, और हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। मुझे पिछली बार 36 रन वाले टेस्ट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार हम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।”

australia vs india ap phototrevor collens 282431522 16x93 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह डे-नाइट टेस्ट दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती का सामना करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ की हार से कैसे उबरती है और क्या भारतीय टीम गुलाबी गेंद से अपना दमखम दिखा पाती है।

यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।