AUS Vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड चेज़, जोश इंग्लिस के सामने पस्त हुई इंग्लैंड टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड चेज़, जोश इंग्लिस के सामने पस्त हुई इंग्लैंड टीम

जोश इंग्लिस की धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड चेज़

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था, जो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी, बेन डकेट का धमाका

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। उनके लिए बेन डकेट हीरो साबित हुए, जिन्होंने 143 गेंदों पर 165 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 17 चौके और 3 छक्के लगाए। जो रूट ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और 78 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 68 रन बनाए।

IMG3073

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन टीम को एक बड़ा फिनिश देने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शुइस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं, एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत वापसी, इंग्लैंड से छीना मैच

352 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रैविस हेड (6) और कप्तान स्टीव स्मिथ (5) जल्दी आउट हो गए और टीम 27 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें शॉर्ट ने 66 गेंदों में 63 रन बनाए।

IMG3071

लेकिन असली मैच का पासा तब पलटा जब जोश इंग्लिस मैदान पर आए। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 86 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने भी जबरदस्त पारी खेली और 63 गेंदों में 69 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 47.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 विकेट से मैच जीत लिया। जोश इंग्लिस को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।