कोहली के लिए स्टीव वॉ ने कहा - दक्षिण अफ्रीका में जरुरत से ज्यादा ही आक्रामक थे विराट कोहली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली के लिए स्टीव वॉ ने कहा – दक्षिण अफ्रीका में जरुरत से ज्यादा ही आक्रामक थे विराट कोहली

NULL

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े ज्यादा आक्रामक थे लेकिन अच्छी बात ये है कि कप्तान के तौर पर वो विकास कर रहे हैं और ये उसी का हिस्सा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में गजब का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज गवांने के बाद वनडे सीरीज 5-1 से और फिर टी20 सीरीज 2-1 से जीता।

kohli

स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कुछ ज्यादा ही आक्रमक थे हालांकि एक कप्तान के लिए ये सीखने वाली बात है। उन्हें टीम में संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं।

kohli dhoni

 

कप्तान के तौर पर वो अब भी विकास कर रहे हैं और उन्हें अपनी भावनाओं को काबू में रखने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। उनके खेलने का तरीका ऐसा ही है।

kohli dhoni

विराट को समझना होगा कि हर खिलाड़ी एक से नहीं होते और एक जैसा नहीं खेल सकते। रहाणे और पुजारा काफी शांत खिलाड़ी हैं और उन्हें ये बात समझनी होगी कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं।

Cheteshwar-Pujara

उन्होंने कहा, ‘वह अभी काफी अच्छी तरह टीम की अगुआई कर रहा है। उसके अंदर वह करिश्मा और एक्स फेक्टर है और इसलिए वह चाहता है कि बाकी टीम भी उसका अनुसरण करे। वह चाहता है कि टीम हमेशा सकारात्मक होकर खेले और जितनी जल्दी हो सके जीत दर्ज करे।

kohli

पिछले कुछ वर्षों में खेल के सभी प्रारूपों में उनका जीत का रिकार्ड काफी अच्छा है। विराट की अपनी टीम के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। वह सभी प्रारूपों में नंबर एक बनना चाहता है जो आजकल मुश्किल है।’ कोहली और भारत की नजरें अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर टिकी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी अगली दो बड़ी चुनौतियां हैं। भारत इंग्लैंड में अगस्त और सितंबर में 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगा जबकि 2018-19 की गर्मियों में टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं। वॉ का हालांकि मानना है कि ऐसा करना आसान नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारत की सफलता के लिए कोहली महत्वपूर्ण होंगे।

ind fitness

उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार होगा क्योंकि हमारा रिकॉर्ड इतना अच्छा है, जैसे भारत का भारत में। बेशक ऑस्ट्रेलिया में कोहली का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। पिछली बार उसने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।