सुपर ओवर की शुरुआत पहली बार होगी Asia Cup 2018 में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर ओवर की शुरुआत पहली बार होगी Asia Cup 2018 में

Asia Cup 2018 आज से यूएई में शुरू हो गया है और इसमें पहली बार सुपर ओवर को

Asia Cup 2018 आज से यूएई में शुरू हो गया है और इसमें पहली बार सुपर ओवर को भी शामिल किया गया है। ऐसा टाई मैैचों से बचने के लिए किया जा रहा है।

1536160368 collage

बता दें कि सुपर ओवर पूरी दुनिया में टी20 टूर्नामेंट्स में बहुत मशहूर है। हालांकि एशिया कप में इसका इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है।

wvx1xq0d 1515732079

नियम क्या है

KXIP646

टी20 क्रिकेट के फैंस पूरी दुनिया में बहुत हैं और वह जानते हैं कि मैच टाई होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक सुपर ओवर खेलने का मौका दिया जाता है। जो टीम दो विकेटों का इस्तेमाल करके ज्यादा रन बनाती है वह आखिरी में मैच की विजेता हो जाती है।

super over

हालांकि मैच का जो आधिकारिक नतीजा टाई ही रहता है लेकिन सुपर ओवर जीतने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है। गौरतलब है कि सुपर ओवर में बनाए रन या विकेट किसी भी खिलाड़ी के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ते हैं।

बीसीसीआई की तरफ से Asia Cup 2018  में यह तीन अपांयर होंगे

default 3

भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे Asia Cup 2018 में भारत की ओर से सी शमसुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मेनन तीन अंपायर हिस्सा लेंगे।

asiacup2018 1536949125

वहीं पाकिस्तान के अहसान रजा, श्रीलंका के रुचिरा पल्लियागुरुज, बांग्लादेश के अनिसुर रहमान और अफगानिस्तान के अहमद शाह ऑन फील्ड आईसीसी अंपायर मारैस इरास्मस, शॉन जॉर्ज, ग्रेगरी ब्रैथवेट और रॉड टकर के साथ काम करेंगे। एशिया कप में ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून और जिम्बाब्वे के एंडी पॉयक्रॉफ्ट मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

3588749423001 4187235026001 video still for video 4187297088001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।