Ind Vs Ban: Ravindra Jadeja ने 1.38 सेकंड में 6.61 मीटर दौड़ लगाकर धोनी की मदद किया इस अंदाज़ में आउट, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs Ban: Ravindra Jadeja ने 1.38 सेकंड में 6.61 मीटर दौड़ लगाकर धोनी की मदद किया इस अंदाज़ में आउट, वीडियो वायरल

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल मैच दुबई में 28 सिंतबर को खेला गया

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल मैच दुबई में 28 सिंतबर को खेला गया जिसे भारत ने जीत लिया। इस मैैच में भारत की अच्छी शुरूआत नहीं हो पाई। बांग्लादेश टीम के लिटन दास और मेहंदी हसन ने ओपनिंग करते हुए दोनों ने शतकीय साझेदारी बनाई।

Screenshot 2 52

Ravindra Jadeja ने शानदार फील्डिंग से किया यह कारनामा

Screenshot 3 37

मैैच के समय में ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 300 तक का स्कोर खड़ा कर देगा। लेकिन उसके बाद केदार जाधव ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद युजवेन्द्र चहल और कुलदीप ने भी विकेट लिए। बांग्लादेश की पारी के दौरान Ravindra Jadeja ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए मोहम्मद मिथुन को रन आउट कर दिया। जडेजा की फील्डिंग को सबने ही हैरत में डाल दिया।

banga

बांग्लादेश की तरफ से लिटन और मेहंदी ओपनिंग करने उतरे। उस दौरान मेहंदी ने 32 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद फिर इमरुल कायसे 2 रन और मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर आउट हो गए।

मिथुन ने उसके बाद 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉट खेला। इस गेंद को जडेजा ने शानदार फील्डिंग करते हुए रोका और बिना देर के युजवेन्द्र चहल के हाथों में गेंद फेंकी दी। इस तरह से चहल ने मिथुन को रन आउट कर दिया।

pjimage 1 1

दिलचस्प बात तो यह है कि Ravindra Jadeja ने गेंद को रोककर धोनी की तरफ फेंकना चाहा लेकिन धोनी ने बिना देर किए जडेजा को दूसरे छोर पर गेंद फेकने के लिए कहा।

dhoni stumping new 2017121231

इस तरह एक बार फिर धोनी ने भारतीय टीम को विकेट लेने में मदद की। जडेजा के इस रन आउट में धोनी का भी अहम योगदान रहा है। सोशल मीडिया पर धोनी की इसके लिए सराहना भी की जा रही है।

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/KabaliOf/status/1045675547219685377

Ravindra Jadeja ने इस मैैच में अब तक प्रभावी गेंदबाजी की है। जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश के रन रेट पर काफी असर डाला है। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव, केदार जाधव और युजवेन्द्र चहल ने भी किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 39 ओवर तक कोई विकेट नहीं मिला।

4436

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।