'टाई' मैच के 'बादशाह' बने MS Dhoni, दर्ज कर दिए ये चौंकाने वाले रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘टाई’ मैच के ‘बादशाह’ बने MS Dhoni, दर्ज कर दिए ये चौंकाने वाले रिकॉर्ड

एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे MS Dhoni

एशिया कप के सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे MS Dhoni जिन्होंने इस मैच में एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

48cfd 15378503963445 800

बता दें कि MS Dhoni ने कप्तान के तौर पर 200वां वनडे मैच खेला जो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि वैसे तो यह मैच बेनतीजा रहा और धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम का यह पांचवां मैच रहा जो टाई हो गया।

220fb01aa83fbf0a1616cea6fb26b537

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिए जाने पर MS Dhoni ने टीम की कप्तानी की भागदौड़ अपने हाथ में संभाली। महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान अपने वनडे कैरियर का 200वां मैच खेला था।

293529 ms dhoni ians with his cou

MS Dhoni इस मैच में 696 दिनों के बाद मैदान में कप्तानी करने उतरे थे। धोनी ने आखिरी बार 29 अक्टूबर 2016 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

MS Dhoni अकेले ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने 5 टाई मैचों में कप्तानी की

MS Dhoni 1531822553

MS Dhoni दुनिया के ऐसे एक ही कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम खेलते हुए पांच वनडे मैच टाई करा चुकी है। इस लिस्ट में तीन टाई मैच के साथ आर रिचर्डसन, स्टीव वॉ और शॉन पोलाक का नाम भी शामिल है।

टाई मैच सचिन और अजहर के नाम भी है

06 sachin azhar

भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर भी टाई मैच में टीम की कप्तानी संभाल चुकी है। अजहर ने भारतीय टीम की कप्तानी 174 मैचों में की है उनकी कप्तानी में दो मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए थे। तो वहीं सचिन की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने कप्तानी करते हुए एक ही मैच टाई खेला था।

ind vs afg tie 3468852 835x547 m

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 253 रन की लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम जीत के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 49.5 ओवर में 252 रन ही बना पाई। दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहने की वजह से मैच टाई हो गया।

c94f8a9431ef24b6d4bdbd8b0a491268

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।