Asia Cup 2018: मलेशिया के खिलाफ मैच में "Mithali Raj" को मिली बस इतनी सी रकम, लोगों ने कहा शर्म करो ICC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup 2018: मलेशिया के खिलाफ मैच में “Mithali Raj” को मिली बस इतनी सी रकम, लोगों ने कहा शर्म करो ICC

अक्सर हम टीवी चैनलों और आयोजित कार्यक्रमों में लिंग असमानता के बारें में और उनके महत्व के बारे

अक्सर हम टीवी चैनलों और आयोजित कार्यक्रमों में लिंग असमानता के बारें में और उनके महत्व के बारे में सुनते रहते हैं इसके अलावा हम हमेशा लिंग असमानता के समाधान के बारे में भी सोचते रहते हैं। आखिर क्या सच में समाज में लिंग समानता की दिशा को सुधारने में कुछ हो भी रहा है या फिर यह चर्चाएं समय की बर्बादी हैं और धन की भी बर्बादी हैं।

Mithali Raj

भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला खेल है जिसके लाखों फैंस हैं। इसके अलावा कई भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स भी हैं जिनका नाम दुनिया के 100 अमीर खिलाडिय़ों की लिस्ट में भी आता है।

Mithali Raj

लेकिन कभी हमें इस लिस्ट में किसी भारतीय क्रिकेट महिला का नाम क्यों नहीं सुना है। इसका कारण सबसे आसान है जो संगठन क्रिकेट टीमों यानी पुरुषों और महिलायों दोनों ही टीमों को एक ही स्तर पर रखने में सोचे लेकिन उसी संगठन ने लिंग असमानता को काफी हद तक प्रोत्साहित किया है।

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2018 में मलेशिया में खेल रही है। भारत ने पहले मैच में मलेशिया को हरा दिया है। इस मैच में मिथाली राज ने 97 रन की शानदार पारी खेली है और उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब मिला है।

mithali2 1

हालांकि जब क्रिकेट फैन्स ने अपना गुस्सा तब खोया जब उन्होंने देखा कि मिताली राज को इनाम के रूप में महज 16,000 यानी 250 अमरीकी डालर मिले हैं जबकि पुरुष क्रिकेटरों को मैन आफ दी मैच के इनाम में 1.60 लाख यानी 2500 अमरीकी डालर मिलते हैं।

Image result for मैन आफ दी मैच के इनाम 1.60 लाख

इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर को कैप्शन के साथ साझा किया, मलेशिया के खिलाफ भारत ने 142 रनों की जीत ऐशिया कप के पहले गेम में ली है।

Image result for मलेशिया के खिलाफ भारत ने 142 रनों की जीत ऐशिया कप के पहले गेम में ली है।

इस मैच में मिथाली ने 97 रन की नाबाद पारी खेली है और प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम अपने नाम किया है।

https://www.instagram.com/p/BjjUjuYHj53/?utm_source=ig_embed

लोगों ने इंस्टाग्राम पर इससे लेकर अपनी प्रतिक्रिया कि है और कहा है कि महिला क्रिकेटरों और मिथाली राज का अपमान है। चलिए देखते हैं इसमें लोगों की प्रतिक्रिया।

1

mithali1

2

mithali2

3

mithali4jpg

4

mithali5

5

mithali6

6

mithali7

7

mithali8

8

mithali10

9

mithali11

10

mithali12

11

mithali16

12

mithali17

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।