हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में उतारने पर आश्विन ने जताई असहमति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में उतारने पर आश्विन ने जताई असहमति

शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को उतारने पर आश्विन ने दी प्रतिक्रिया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 में बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय ऑल-राउंडर शिवम दुबे कन्कशन का शिकार हो गए थे जिस कारण इंग्लैंड के चेज़ के दौरान उनकी जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में फील्ड में उतारा गया। भारत की पारी के दौरान 53 रन बनाने वाले दुबे को जेमी ओवरटन के ओवर में गेंद हेलमेट पर लगी थी। दुबे एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं, जबकि राणा   तेज़ गेंदबाज़ है।

दुबे की जगह राणा को फील्ड पर उतारने के फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया देते हुए यही कहा है की ये एक समान प्रतिस्थापन नहीं था। हाल ही में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

आश्विन ने इस फैसले पर जताई नाराज़गी 

Harshit Rana sfsw

अपने यूट्यूब चैनल पर आश्विन ने कहा,

“खेल समाप्त हो गया है। भारत ने घरेलू मैदान पर एक और सीरीज़ जीती है। टी20I में जीत का सिलसिला वाकई शानदार रहा। लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या हम भूल गए कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच था और हमने IPL मैच खेला? क्योंकि आज सारी चर्चा इस बात पर थी कि शिवम दुबे का कन्कशन सब्सटीट्यूट कैसे होगा? मैं समझ सकता हूँ कि ऐसा पहले भी हुआ है। कैनबरा में युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा की जगह ली। आप इसे काव्यात्मक न्याय कह सकते हैं या वास्तव में काव्यात्मक अन्याय। मुझे यह समझ में नहीं आता। कम से कम पहले चहल ने रवींद्र जडेजा की जगह ली थी। यहां हर्षित राणा ने शिवम दुबे की जगह ली।”

आश्विन ने आगे कहा,

“भारतीय या इंग्लैंड टीम की कोई भूमिका नहीं है। अगर टीम में कोई नहीं है, तो आप कह सकते हैं कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर सकता है और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर सकता है, इसीलिए हमने उसे शामिल किया। रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे थे। मुझे समझ नहीं आया।”

रमनदीप के मौजूद होने के बावजूद राणा को चुना गया 

Harshit Rana

आश्विन का मानना है की यह निर्णय पूरी तरह से क्रिकेट की गलत गणना का मामला है, चाहे फिर वो अंपायरों की ओर से हो या मैच रेफरी की ओर से। रमनदीप सिंह वहा मौजूद थे जो की एक बल्लेबाज़ है दुबे की तरह और थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी कर सकते है लेकिन हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में चुना गया था। आश्विन के मुताबिक लोगों को इस पर गौर करना चाहिए क्यूंकि यह इंग्लैंड के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ तो किसी दिन भारत को भी ऐसा दुख झेलना पड़ सकता है।

डेब्यू पर राणा ने चटकाए तीन विकेट

Harshit Rana sfs

बता दे हर्षित राणा ने 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की विकेट लेकर अपना पहला टी20I विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने जैकब बेथेल को आउट किया और फिर अपने आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन का अहम विकेट लेकर 3-33 के साथ अपना स्पेल समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।