दूसरे टेस्ट मुकाबले में अनिल कुंबले का Record तोड़ Ashwin ने रच दिया इतिहास Ashwin Created History By Breaking Anil Kumble's Record In The Second Test Match.
Girl in a jacket

दूसरे टेस्ट मुकाबले में अनिल कुंबले का Record तोड़ Ashwin ने रच दिया इतिहास

Ashwin created history by breaking Anil Kumble's record in the second test match : भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। और बारिश के चलते बाद में मैच रुक गया बारिश के कारण दूसरा सेशन 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। सेशन की शुरुआत में ही अश्विन ने कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने अनिल कुंबले का बडा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब एशिया में टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Kumble bowling PTI

इतना ही नहीं वह एशिया में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं।अश्विन ने एशिया में टेस्‍ट में अब तक 420 विकेट चटकाए हैं।
दूसरी ओर अनिल कुंबले ने एशिया में टेस्‍ट में 419 विकेट अपने नाम किए थे।

376306

एशिया में टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। श्रीलंकाई दिग्‍गज ने 612 सफलताएं प्राप्‍त की थीं।लिस्‍ट में चौथे पर रंगना हेराथ और 5वें पर हरभजन सिंह हैं।

सीरीज के पहले टेस्‍ट में भारत ने बांग्‍लादेश को 280 रन से हराया था। इस मुकाबले में गेंदबाजी के साथ ही अश्विन ने बल्‍ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया थाभारतीय ऑलराउंडर ने 133 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्‍होंने 11 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे। बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में अश्विन ने गेंद से करतब दिखाए थे। उन्‍होंने 21 ओवर में 6 शिकार किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।