अशरफ की हैट्रिक, पाक को अपराजेय बढ़त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अशरफ की हैट्रिक, पाक को अपराजेय बढ़त

NULL

अबुधाबी : आलराउंडर फहीम अशरफ (16 रन पर तीन विकेट) के शानदार हैट्रिक के बाद शादाब खान (नाबाद 16) द्वारा आखिरी ओवर में खेले गये विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट से हराकर देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। यहां शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

उसके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवर में 124 रन पर समेट दिया और फिर 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन बनाकर रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और गेंद तेज गेंदबाज विकुम संजय के हाथों में थी। संजय ने पहली गेंद पर फहीम अशरफ (4) को कैच आउट करा दिया। दूसरी गेंद पर शादाब ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर गुणातिल्का ने सीमा रेखा के पास हसन अली ( नाबाद तीन) का कैच छोड़ दिया। अली और शादाब ने इस गेंद पर तीन रन बटोरे।

पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों पर आठ रन की दरकार थी तभी शादाब ने संजय की चौथी गेंद पर सीधा छक्का मारकर श्रीलंका की उम्मीदों को तोड़ दिया। शादाब ने पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर पाकिस्तान को दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए ओपनर अहमद शाहजाद ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 27, कप्तान सरफराज अहमद ने 26 गेंदों पर एक चौके की सहायता से 28, मोहम्मद हफीज ने 19 गेंदों पर 14, फखर जमान ने 10 गेदों पर एक चौके की बदौलत 11 और शादाब खान ने आठ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 16 रन बनाए। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज तिषारा परेरा ने 24 रन पर तीन विकेट, संजय ने 32 रन पर एक विकेट, सचित राना ने 25 रन पर एक विकेट और इसुरु उदाना ने 17 रन पर एक विकेट हासिल किये। इससे पहले दानुष्का गुणातिल्का (51) के शानदार अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन का सम्मानजक स्कोर बनाया। लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और श्रीलंका को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका के लिए ऊपर के शीर्ष तीन बल्लेबाज ही शीर्ष स्कोरर रहे। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक जमाई। अशरफ ने दानुष्का शनाका (1), इसुरु उदाना (6) और महेला उदवत्ते (0) का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने तीन ओवर में 16 रन पर तीन विकेट झटके। इसके अलावा तेज गेंदबाज हसन अली ने 31 रन पर दो विकेट और शादाब खान ने 14 रन पर एक विकेट लिया। दोनों देशों के बीच अब तीसरा ट्वंटी-20 मैच 29 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा। श्रीलंका आठ साल बाद पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।