Arjun Tendulkar ने अंडर-19 मैच में की शानदार गेंदबाजी, चटकाए छह विकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arjun Tendulkar ने अंडर-19 मैच में की शानदार गेंदबाजी, चटकाए छह विकेट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे और लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाज Arjun Tendulkar ने

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे और लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाज Arjun Tendulkar ने अंडर 19 के मैच में अपनी छाप छोड़ी है।

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर 19 केसी महिंद्रा शील्ड मैच में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं। यह मैच गुरुवार यानी 1 नवंबर को खेला गया जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम विजय मर्चेंट इलेवन ने विजय मांजरेकर इलेवन को 6 विकेट से करारी हार दे दी।

arjun

6 विकेट झटके Arjun Tendulkar ने

arjun tendulkar 1538894709

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय मांजरेकर इलेवन की टीम ने दूसरी पारी में आर्य सतपुते के नाबाद 92 रनों की बदौलत सारे विकेट 216 रनों पर खो बनाए थे। वहीं Arjun Tendulkar ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटकर अपने टीम के बल्लेबाजों की परेशानी को बिल्कुल ही आसान कर दिया।

29 10 2018 28pry113 18584435

अर्जुन तेंदुलकर ने अकेले दम पर अपनी टीम विजय मर्चेंट को ये जीत नहीं दिलाई। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर की टीम के बल्लेबाज प्रग्नेश कानपिल्लेवर ने पहली पारी में 155 रन बनाए थे और स्कोर को 335 रन पहुंचाया था।

प्रग्नेश और Arjun Tendulkar ने अपनी टीम को जीत दिलार्ई

post image 3c429a6

वहीं विजय मर्चेंट को प्रग्नेश की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 102 रनों की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद ही विजय मांजरेकर की टीम पहली पारी में 233 रन बनाकर धाराशायी हो गई थी। इस तरह से इस आसान से मैच को Arjun Tendulkar की विजय मर्चेंट टीम ने जीत लिया था।

5e0e8e9797c6008bd029ebcf0e986016

 इस मैच में विजय मर्चेंट के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के अलावा बल्लेबाज प्रग्नेश ने भी अहम भूमिका निभाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर इंडिया की जूनियर टीम में श्रीलंका दौरे पर गए थे लेकिन वह वहां पर फ्लॉप हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।