क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे और लेफ्ट आर्म पेस गेंदबाज Arjun Tendulkar ने अंडर 19 के मैच में अपनी छाप छोड़ी है।
अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर 19 केसी महिंद्रा शील्ड मैच में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं। यह मैच गुरुवार यानी 1 नवंबर को खेला गया जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम विजय मर्चेंट इलेवन ने विजय मांजरेकर इलेवन को 6 विकेट से करारी हार दे दी।
6 विकेट झटके Arjun Tendulkar ने
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय मांजरेकर इलेवन की टीम ने दूसरी पारी में आर्य सतपुते के नाबाद 92 रनों की बदौलत सारे विकेट 216 रनों पर खो बनाए थे। वहीं Arjun Tendulkar ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटकर अपने टीम के बल्लेबाजों की परेशानी को बिल्कुल ही आसान कर दिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने अकेले दम पर अपनी टीम विजय मर्चेंट को ये जीत नहीं दिलाई। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर की टीम के बल्लेबाज प्रग्नेश कानपिल्लेवर ने पहली पारी में 155 रन बनाए थे और स्कोर को 335 रन पहुंचाया था।
प्रग्नेश और Arjun Tendulkar ने अपनी टीम को जीत दिलार्ई
वहीं विजय मर्चेंट को प्रग्नेश की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 102 रनों की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद ही विजय मांजरेकर की टीम पहली पारी में 233 रन बनाकर धाराशायी हो गई थी। इस तरह से इस आसान से मैच को Arjun Tendulkar की विजय मर्चेंट टीम ने जीत लिया था।
इस मैच में विजय मर्चेंट के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के अलावा बल्लेबाज प्रग्नेश ने भी अहम भूमिका निभाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर इंडिया की जूनियर टीम में श्रीलंका दौरे पर गए थे लेकिन वह वहां पर फ्लॉप हो गए थे।