भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar ने हाल ही में अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे पर चार दिवसीस यूथ टेस्ट सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच के दूसरे ओवर में विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं थी। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को पूरे अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी जिसकी उनके फैंस को उम्मीद थी।
Arjun Tendulkar ने दोनों मैचों में 1 विकेट लिया है
Arjun Tendulkar ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में एक विकेट लिया और उसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो वह शून्य पर आउट हो गए। तो वहीं दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
अर्जुन तेंदुलकर ने दूसरे टेस्ट में कुल 14 रन ही बनाए और वह गेंदबाजी करते समय एक ही विकेट निकाल पाए। भारत यह दोनों ही मैच जीत गया लेकिन बाकि उन सभी युवा खिलाडिय़ों की तारीफ हुई जिनके योगदान से भारत ने यह दोनों मैैच जीते हैं।
डेनियल व्याट के साथ वायरल हो रही है Arjun Tendulkar की तस्वीर
Arjun Tendulkar को मौजूदा अंडर-19 वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी और इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर इंग्लैंड में अपने ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
उस तस्वीर में अर्जुन इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट के साथ लंच करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अर्जुन और डेनियल व्याट की अच्छी दोस्ती है। इसके साथ ही व्याट ने अर्जुन के साथ लंच के दौरान ये सेल्फी ली थी। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
डेनियल व्याट ने किया था विराट कोहली को प्रपोज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डेनियल व्याट वहीं हैं जिन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गईं थीं।
आजकल व्याट कीया सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलने में व्यस्त हैं। बता दें कि व्याट का क्रिकेट मैदान पर कुछ अच्छा समय नहीं चल रहा है और वह अब तक टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 94 रन ही बना पाई हैं।