क्रिकेट के आलावा भी एबी डिविलियर्स इन 4 खेलों में हुए है ‘सुपरमैन’ साबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट के आलावा भी एबी डिविलियर्स इन 4 खेलों में हुए है ‘सुपरमैन’ साबित

NULL

तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फोर्मेट से सन्यास लेकर सभी प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। दुनिया भर के प्रशंसक एबी डिविलियर्स के इस फै सले से काफी हैरान हैं। यह भी एक बड़ी दुखद की बात है कि यह दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप 2019 में नहीं दिख पाएंगे।

2 507बता दें कि एबी डिविलियर्स क्रिकेट के अलावा भी अन्य खेलों में माहिर हैं। एबी डिविलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स है। एबी डिविलियर्स बहुमुखी प्रतिभा के काफी धनी हैं।3 309

क्रिकेट के अलावा उन्हें कई अन्य खेलों में भी महारत हासिल है, जिनमें टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, गोल्फ जैसे खेल शामिल हैं। खेलों के अलावा एबी डिविलियर्स का म्यूजिक से भी लगाव भी जगजाहिर है। वह अच्छे गिटारिस्ट होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी है।

बता दें कि आईपीएल के बीते सीजन में डिविलयर्स ने अपनी पत्नी डेनियल के साथ गिटार बजाते हुए गाना गाते हुए देखा गए थे। डिविलियर्स दंपति ने इस सॉन्ग के जरिए टीम की जीत का जश्न मनाया था। डिविलियर्स गाने लिखने में भी माहिर हैं। उनकी 2010 में एक एल्बम भी रीलीज हो चुकी है।

ए बी डीवीलीयर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। इनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है।वह विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए थे।तो वही इन्होंने वनडे क्रिकेट में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए थे।2 505डिविलियर्स डेविस कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। साथ ही डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज धावक रह चुके हैं।

2 506

केवल इतना ही नहीं रग्बी अंडर 19 में भी डिविलियर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय  टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा भी डिविलियर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियन भी रह चुके हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।