अनुष्का शर्मा के पिता ने दामाद विराट कोहली को दिया वेलेंटाइन डे पर यह खास 'गिफ्ट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा के पिता ने दामाद विराट कोहली को दिया वेलेंटाइन डे पर यह खास ‘गिफ्ट’

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को दो महीन बीत चुके हैं लेकिन इस क्यूट कपल पर हमेशा ही सभी लोगों की नजरे टीकी रहती हैं। विराट जब-जब क्रिकेट मैदान पर शानदार परफॉरमेंस देते हैं तो अक्सर लोगों की नजरें अनुष्का के रिएक्शन पर लग जाती है।Virat Kohli and Anushka Sharma

इसी बीच जब वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है तो इस कपल का नाम नहीं लिया जाए ऐसा हो नहीं सकता है।  बता दें की विराट कोहली शादी के बाद अपना पहला वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे। उनके फैंस के मन में इसे लेकर बेहद उत्सुकता हैं।Virat Kohli and Anushka Sharma

लेकिन आपको बता दें कि उनके वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का आगाज अभी से हो गया हैं। जी हां आपको बता दें कि विराट को एक स्पेशल गिफ्ट मिला है लेकिन अनुष्का से नहीं बल्कि किसी ओर से।virat and anushkaचलिए आपको विस्तार से बताते है आखिर क्या है ये माजरा। दरअसल विराट कोहली को एक खास तोहफा मिला हैं। यह तोहफा अनुष्का से नहीं बल्कि उनके पिता से मिला हैं। आखिर ये गिफ्ट क्या है चलिए बताते है आपको।Virat Kohli and Anushka Sharmaबॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल रिटायर्ड अजय कुमार शर्मा ने अपने दामाद और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को एक खास तोहफा भेजा है। अनुष्का शर्मा के पापा ने अपनी प्यारी बेटी और दामाद के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया है।Anushka's father

रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का के पापा ने विराट कोहली को पोएट्री की एक किताब गिफ्ट की है। इस किताब का नाम ‘स्मोक्स एंड व्हिस्की’ है और इसे तेजस्विनी दिव्या नायक ने लिखा है। इस किताब में 42 कविताएं हैं जिनकी थीम रिलेशनशिप है।Anushka's father

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का के पापा कर्नल अजय शर्मा ने अपनी पत्नी आशिमा के साथ तेजस्विनी की किताब के बुक-लॉन्च में हिस्सा लिया था और विराट को गिफ्ट देने के लिए उनकी किताब की एक कॉपी पर ऑटोग्राफ लिया था।Anushka's fathe

बता दें कि विराट और अनुष्का को कविताएं काफी पसंद हैं और अपनी शादी में उन्होंने अपने मेहमानों को सूफ़ी कवि ‘रूमी’ की कविताओं की किताब गिफ्ट की थी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।