Virat Kohli की वजह से BCCI की तस्वीर पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli की वजह से BCCI की तस्वीर पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम को इस गुरूवार यानि कल से इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में दूसरा टेस्ट मैच खेलना

भारतीय क्रिकेट टीम को इस गुरूवार यानि कल से इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम के सदस्यों ने लंदन में स्थित भारतीय हाई कमीशन से मुलाकात भी की है। इस मुलाकाम के बाद बीसीसीआई ने भारतीय हाई कमीशन के साथ भारतीय टीम की एक तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। लेकिन इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। बता दें कि इस फोटो में भारतीय टीम के साथ भारतीय कप्तान Virat Kohli की पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं। अनुष्का ने मिंट कलर की ट्रेडिनशल ड्रेस पहन रखी थी।

bcci

दरअसल भारतीय टीम के अधिकारिक दौरे पर अनुष्का की वहां पर मौजूदगी पर लोग सवाल उठा रहे हैं।  आखिर टीम इंडिया के साथ अनुष्का की तस्वीर क्यों है। जबकि किसी और खिलाड़ी की पत्नी साथ में नहीं हैं। यही नहीं कई यूजर्स ने तो उप कप्तान आजिंक्य रहाणे को नोटिस किया और आखिरी लाइन में खड़े होने की आलोचना की।

Screenshot 2 12

तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भारतीय राजनयिक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।कप्तान Virat Kohli से लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री तक सभी ‘मैचिंग ड्रेस में देखे जा सकते हैं।

वैसे सब कुछ अच्छा रहा लेकिन सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो गई है। इसकी वजह है फोटो में Virat Kohli के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का होना। और इसी बात को लेकर ट्विटर पर तरह-तरह के सवाल उठाए गए।

Screenshot 1 20

एक यूजर ने लिखा, उप कप्तान आखिरी लाइन में हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की फर्स्ट लेडी पहली लाइन में हैं। ये वही लोग हैं जो पिछले दिनों लोगों को लेक्चर दे रहे थे। बता दें कि सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर अनुष्का शर्मा ने एक शख्स को लताड़ लगाई थी जिसके बाद Virat Kohli ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

https://twitter.com/aliasgarmg/status/1026931478163275778

एक यूजर ने लिखा, अनुष्का भाभी भी टीम इंडिया में हैं क्या?

एक यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा यहां क्यों हैं? वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Screenshot 1 19

एक यूजर ने लिखा कि हमें पता है कि बीसीसीआई क्रिकेट के लिए है ना कि बॉलीवुड के लिए, इसलिए दूसरे लोगों को मत दिखाएं।

https://twitter.com/CricStats_Guru/status/1026933128315584512

इसी तरह के कई और ट्वीट किए गए हैं….

https://twitter.com/NishNishantkr/status/1026932544627990528

https://twitter.com/vikkymohanty/status/1026935255532494848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।