एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगा रही हैं आग, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगा रही हैं आग, देखें तस्वीरें

आईपीएल मैचों में अक्सर आपने अर्चना विजया को एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा। अर्चना विजया को किसी

आईपीएल मैचों में अक्सर आपने अर्चना विजया को एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा। अर्चना विजया को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। अक्सर क्रिकेट मैच में अर्चना को एंकरिंग करते हुए देखा गया है। अर्चना आज देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट एंकर्स में से एक हो गईं हैं।

Image result for एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया

अक्सर लोग अर्चना की तुलना फेमस क्रिकेट एंकर मंयती लैंगर से करते रहते हैं। अर्चना का मूल रूप से राजस्थानी परिवार है और उनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ है। आज कल अर्चना विजया अपने फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं।

Archana Vijaya 10

अर्चना राजस्थानी फैमिली से संबंध रखती हैं

Image result for एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया

अर्चना विजया का जन्म कोलकाता में हुआ है लेकिन वह एक राजस्थानी फैमिली से संबंध रखती हैं। अर्चना ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई भवानीपुर कॉलेज से की हुई है। अर्चना ने उसके बाद कोलकाता के विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

Image result for एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया

अर्चना ने चैनल वी का रिएलिटी शो का पहला सीजन जीता था उसके बाद से ही उनका कैरियर शुरू हो गया था। अर्चना ने इस शो में सुपर मॉडल का खिताब अपने नाम किया था।

खतरों के खिलाड़ी शो से शुरू हुआ कैरियर

Image result for एंकर अर्चना विजया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया

बता दें कि अर्चना विजया ने अक्षय कुमार के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। अर्चना इस शो में वह 14वें स्थान के साथ बाहर हो गई थी। लेकिन वह शो के दौरान काफी चर्र्चा में रहीं थीं। तो वहीं अर्चना ने झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था।

आईपीएल में भी की है एंकरिंग

Image result for एंकर अर्चना विजया

अर्चना विजया आईपीएल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अर्चना ने इससे पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी एंकरिंग कर चुकी है। अर्र्चना ने साल 2009 और 2010 में नियो क्रिकेट चैनल पर भी एंकरिंग कर चुकी हैं। अर्चना ने बांग्लादेश और द. अफ्रीका के दौरों पर भी होस्ट कर चुकी हैं।

Archana Vijaya 7

सोशल मीडिया में अर्चना काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके 361 फॉलोवर्स की संख्या है।

https://www.instagram.com/p/BjeROSVlfEA/?utm_source=ig_embed

 हाल ही में अर्चना ने अपनने इंस्टाग्राम अकाउंट में कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। अर्चना की इन खूबसूरत तस्वीरों को लोग खूब लाईक और शेयर कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BjeexPxFchr/?utm_source=ig_embed

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।