आईपीएल मैचों में अक्सर आपने अर्चना विजया को एंकरिंग करते हुए जरूर देखा होगा। अर्चना विजया को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। अक्सर क्रिकेट मैच में अर्चना को एंकरिंग करते हुए देखा गया है। अर्चना आज देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट एंकर्स में से एक हो गईं हैं।
अक्सर लोग अर्चना की तुलना फेमस क्रिकेट एंकर मंयती लैंगर से करते रहते हैं। अर्चना का मूल रूप से राजस्थानी परिवार है और उनका जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ है। आज कल अर्चना विजया अपने फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं।
अर्चना राजस्थानी फैमिली से संबंध रखती हैं
अर्चना विजया का जन्म कोलकाता में हुआ है लेकिन वह एक राजस्थानी फैमिली से संबंध रखती हैं। अर्चना ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई भवानीपुर कॉलेज से की हुई है। अर्चना ने उसके बाद कोलकाता के विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रखी है।
अर्चना ने चैनल वी का रिएलिटी शो का पहला सीजन जीता था उसके बाद से ही उनका कैरियर शुरू हो गया था। अर्चना ने इस शो में सुपर मॉडल का खिताब अपने नाम किया था।
खतरों के खिलाड़ी शो से शुरू हुआ कैरियर
बता दें कि अर्चना विजया ने अक्षय कुमार के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। अर्चना इस शो में वह 14वें स्थान के साथ बाहर हो गई थी। लेकिन वह शो के दौरान काफी चर्र्चा में रहीं थीं। तो वहीं अर्चना ने झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था।
आईपीएल में भी की है एंकरिंग
अर्चना विजया आईपीएल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अर्चना ने इससे पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी एंकरिंग कर चुकी है। अर्र्चना ने साल 2009 और 2010 में नियो क्रिकेट चैनल पर भी एंकरिंग कर चुकी हैं। अर्चना ने बांग्लादेश और द. अफ्रीका के दौरों पर भी होस्ट कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया में अर्चना काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके 361 फॉलोवर्स की संख्या है।
https://www.instagram.com/p/BjeROSVlfEA/?utm_source=ig_embed
हाल ही में अर्चना ने अपनने इंस्टाग्राम अकाउंट में कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। अर्चना की इन खूबसूरत तस्वीरों को लोग खूब लाईक और शेयर कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BjeexPxFchr/?utm_source=ig_embed
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे