पति का कारनामा एक बार फिर से दोहराया एलिसा हीली ने, रच दिया महिला वर्ल्ड टी20 में इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति का कारनामा एक बार फिर से दोहराया एलिसा हीली ने, रच दिया महिला वर्ल्ड टी20 में इतिहास

आस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को महिला वर्ल्‍ड कप टी20 में 8 विकेट से हराकर खिताब

आस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को महिला वर्ल्‍ड कप टी20 में 8 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को चैंपियन बनाने में सबसे ज्यादा हाथ बल्लेबाज एलिसा हिली का है। एलिसा ने इस सीरीज के छह मैचों में 225 रन बनाए और वे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई है।

Screenshot 1 58

इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी हैं एलिसा हिली

Screenshot 5 30

एलिसा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व विकेटकीपर इयान हिली कर भतीजी हैं। बता दें कि क्रिकेट से उनकी पहचान यहीं पर खत्म नहीं होती है एलिसा का विवाह ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क से हुई है।

Screenshot 2 45

ऐसे में तो यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट से एलिसा का बहुत ही गहरा रिश्ता है। बता दें कि यह मैच नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई है।

प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला एलिसा हिली को

Screenshot 4 26

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत के लिए बहुत ही आसान सा लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 15.1 ओवर में केवल दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। बता दें कि फाइनल मैच में एलिसा ने विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए हैं।

alyssa healy mitchell starc

ए. गार्डनर के नाबाद 33 और कप्तान मेग लेनिंग के नाबाद 28 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस आसान लक्ष्य को सिर्फ दो ही विकेट के नुकसान पर पा लिया और चौथी बार चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया है।

बता दें कि तेज गेंदबाज स्टॉर्क की पत्नी एलिसा का टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा हैै। एलिसा ने महिला वर्ल्‍डकप टी20 टूर्नामेंट के छह मैचों की पांच पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 56.25 के औसत से 225 रन बनाए हैं।

एलिसा का इस दौरान नाबाद 56 का सर्वोच्च स्कोर रहा है। यह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाने के लिए लिहाज से पर्याप्त साबित हुआ है। गौरतलब कि लंबे समय के अफेयर के बाद स्टॉर्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में विवाह किया था।

जीत के बाद यह कहा एलिसा हिली ने

b1505bda17dcb6a655f007a14350fd6c

वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने एलिसा को महिला टी20 वर्ल्‍डकप के प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रदान किया। इस मौके पर एलिसा ने कहा कि जीत में ऑस्‍ट्रेलिया की हर खिलाड़ी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। हमने चैंपियन बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी और आखिरकार यह परिश्रम रंग लाया। उन्‍होंने कहा कि शीर्ष क्रम पर बल्‍लेबाजी करते हुए मैंने पूरी आजादी ली और खुलकर स्‍ट्रोक लगाए। अपने चाचा इयान हिली की तरह एलिसा भी विकेटकीपिंग करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।