Gold Medal जीतने के साथ-साथ कीर्तिमान हासिल की कप्तान ने, Dhoni भी नहीं छू पाए हैं यह मुकाम   - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gold Medal जीतने के साथ-साथ कीर्तिमान हासिल की कप्तान ने, Dhoni भी नहीं छू पाए हैं यह मुकाम  

भारतीय महिला टीम ने कल श्रीलंका महिला टीम को एशियन गेम्स के फाइनल में 19 रन से जीत हासिल की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया। वहीं जहां भारतीय महिला टीम के जितना यह जीत ऐतिहासिक है, उतना ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह मुकाबला स्पेशल था।

indian team 1

दरअसल भारतीय महिला टीम की कप्तान और स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर कल अपनी टीम के लिए 100वें टी20 मुकाबले में कप्तानी कर रही थी और जीत हासिल कर इस मुकाबले को और भी स्पेशल बना ली। वहीं इस मुकाम को हासिल करने वाली हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय कप्तान बन चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं, हरमनप्रीत कौर न सिर्फ विमेंस में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं, बल्कि आज तक भारतीय मेन्स टीम के भी किसी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।

beb5b7b14386048ce10dd2a437882b07

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 72 टी20 मुकाबलों में कप्तानी किए हैं। वहीं रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं, जो कि 51 टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं विराट कोहली 50 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरमनप्रीत कौन को 2 मुकाबले के लिए आईसीसी ने बैन कर दिया था, जिसके बाद वो सीधे एशियन गेम्स के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी।

India Women cricket gold Asia Games 2023 Hanghzou.scorimg

दरअसल भारतीय महिला टीम जब एशियन गेम्स के पहले बांग्लादेश का दौरा की थी, तब वहां वनडे सीरीज के बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार की थी। जिस वजह से आईसीसी ने उन पर 2 मैच का बैन लगाया था और इसी वजह से हरमनप्रीत कौर एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थी। वहीं इन दोनों ही मुकाबले में टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।