बैटिंग के साथ-साथ ख़राब कप्तानी में भी विराट बन गए हैं नंबर वन, देखें ये आंकड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैटिंग के साथ-साथ ख़राब कप्तानी में भी विराट बन गए हैं नंबर वन, देखें ये आंकड़े

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुमार दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होता है। कप्तानी में भी कोहली का रिकॉर्ड अभी तक बेहद शानदार रहा है। लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो कहानी पूरी तरह से बदल जाती है।

kohli 2

बता दें कि आईपीएल में पिछले कई सीजन से कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी कप्तानी में कोहली आरसीबी को आईपीएल खिताब जिताने में नाकामयाब रहे हैं। इस सीजन में भी आरसीबी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं चल रहा है। आंकड़ों की भी बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के सबसे खराब कप्तानों में शुमार हैं।

kohli 1

 

सबसे कम जीत का प्रतिशतः आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में जीत प्रतिशत सिर्फ 46.59 प्रतिशत है, जोकि सभी आईपीएल कप्तानों में सबसे खराब है। कोहली ने अपनी कप्तानी में कुल 88 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 41 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 44 में हार का सामना करना पड़ा है।

kohli 3

वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी इस मामले में सबसे टॉप पर हैं। धोनी का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 59.06 है और उनकी टीम ने 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

dhoni

धोनी के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनका जीत प्रतिशत 58.82 है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 58.02 प्रतिशत मैच जीते हैं। रोहित मुंबई को 3 बार आईपीएल विजेता बना चुके हैं।

rohit

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिनका जीत प्रतिशत 56.36 है। दिल्ली डेयरडेविल्स के मौजूदा कप्तान गौतम गंभीर का ये सीजन बहुत अच्छा नहीं जा रहा है, लेकिन इससे पहले गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराईडर्स की टीम को 2 बार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं और उनका जीत प्रतिशत 55.04 है। छठे नंबर पर सहवाग हैं, जिनका कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 54.72 है। एडम गिलक्रिस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए 47.30 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की थी। इन सबके बाद विराट कोहली का नाम आता है। ऐसे में इन आंकड़ों के आधार पर तो कोहली कप्तानी के मामले में सबसे फिसड्डी नजर आ रहे हैं।

kohli 4देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।