Indian team इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी करने के लिए उतरी है लेकिन भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड के 20 साल के सैन कर्रन मुसीबत बन गए हैं। भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में जब भी इंग्लैंड ने कर्रन को मौका दिया है तो उन्होंने भारतीय टीम की नाक में दम करने को कोई भी मौका नहीं छोड़ा है।
भारतीय टीम जब इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को सस्ते में निपाटने के सपने देख रही थी तो वह कर्रन ही थे जिसने इस सपने को तोड़ा था। दूसरी पारी में भी कर्रन भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन गए हैं।
सैम कर्रन पहली पारी में भी डट गए थे
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सैम कर्रन क्रिज पर जब आए थे तब इंग्लैंड का स्कोर 86 पर 6 विकेट था। उसके बाद सैम कर्रन ने टीम का स्कोर 246 तक पहुंचा दिया।
सैम कर्रन ने इस पारी में अर्धशतक जमाया बल्कि मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ दो बड़ी साझेदारी भी बनाई। मोईन अली ने सैम कर्रन के साथ 81 रन और वहीं ब्रॉड केसाथ 63 रन की साझेदारी की।
दूसरी पारी में भी सैम कर्रन ने बिगाड़ा खेल
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी टीम का स्कोर 178 रन पर 6 विकेट गिर गए थे और Indian team इंग्लैंड को छोटे ही लक्ष्य पर समेटने के लिए तैयार थी।
लेकिन सैम कर्रन ने ऐसे में पहले जोस बटलर के साथ 55 रन की साझेदारी की फिर उसके बाद राशिद के साथ 27 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम का सारा खेल ही बिगाड़ दिया।
Indian team का बर्मिंघम में भी किया था नाक में दम
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाकर Indian team को हार की तरफ धकेला दिया था। तब भी टीम का स्कोर 87 पर 7 विकेट गिरे थे और उस समय आदिल राशिद के साथ 48 और फिर स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर 41 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 180 पर पहुंचा दिया।
सैम कर्रन 65 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे टेस्ट में क्रिस वोक्स के साथ 76 रन की साझेदारी टीम इंडिया के पारी की हार की वजह बनी थी।