गेल के सामने सब फेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गेल के सामने सब फेल

NULL

कोलकाता : कैरेबियाई तू़फान क्रिस गेल का कहर जारी है और इस बार उसकी चपेट में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आ गयी। गेल (नाबाद 62)और लोकेश राहुल (60) ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता के खिलाफ शनिवार को वर्षा बाधित मुकाबले में नौ विकेट से जीत दिलाकर आईपीएल 11 की तालिका में चौथी जीत के साथ चोटी पर पहुंचा दिया। आईपीएल-11 में विदेशी बल्लेबाजों के जारी जलवे के बीच क्रिस लिन की 74 रन की विस्फोटक पारी से कोलकाता ने सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन गेल और राहुल के जोरदार प्रहारों ने बारिश आने से पहले ही मुकाबले को एकतरफा बना दिया। पंजाब ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मिले 125 रन के लक्ष्य को 11.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया। पंजाब की पांच मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता की छह मैचों में यह तीसरी हार है।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 74 रन की अर्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिये 192 रन का लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन (41 गेंद में छह चौके और चार छक्के) ने रोबिन उथप्पा (34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 और कप्तान दिनेश कार्तिक (43 रन, 28 गेंद में छह चौके) के साथ चौथे विकेट 62 रन की भागीदारी निभाायी जिससे मेजबान टीम सात विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रही। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद घरेलू टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने दूसरे ही ओवर में सुनील नारायण (01) का विकेट गंवा दिया, तब स्कोर एक विकेट पर छह रन था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।