अजिंक्य रहाणे का दमदार शतक, 200वें प्रथम श्रेणी मुकाबले को बनाया यादगार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजिंक्य रहाणे का दमदार शतक, 200वें प्रथम श्रेणी मुकाबले को बनाया यादगार

रहाणे ने 200वें मैच को बनाया यादगार, जड़ा 29वां शतक

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने 200वें प्रथम श्रेणी मुकाबले को बेहद खास बना दिया। रणजी ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की कप्तानी कर रहे रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

खास मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन

रहाणे ने मंगलवार, 11 फरवरी को कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले की दूसरी पारी में अपनी पारी को 88 रन से आगे बढ़ाया और 29वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। उन्होंने 180 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 108 रन बनाए, जिससे मुंबई ने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, वह अनुज ठाकराई की गेंद पर आउट हो गए।

यह शतक सिर्फ इस मैच के लिहाज से ही नहीं, बल्कि उनके करियर के लिए भी खास था क्योंकि यह मुकाबला उनके प्रथम श्रेणी करियर का 200वां मैच था। इस पारी के साथ उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 41 शतक हो गए हैं, जिनमें से 12 शतक टेस्ट क्रिकेट में आए हैं। इसके अलावा, वह जल्द ही अपने 14,000 प्रथम श्रेणी रन पूरे करने के करीब पहुंच चुके हैं।

PTI03 11 2024 000231A 017101753034581710175343940

सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी

रहाणे ने इस पारी में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (70 रन) के साथ मिलकर 129 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह रणजी ट्रॉफी 2025 सीजन में उनका पहला शतक था, जो टीम के लिए बेहद जरूरी समय पर आया।

घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म

हालांकि रहाणे ने जुलाई 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार दमदार रहा है। इस रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 437 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 469 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 58.62 और स्ट्राइक रेट 164.56 का रहा था।

main 2024 03 01t183743 1709298988

आईपीएल 2025 के लिए तैयार रहाणे

रहाणे पिछले दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे, लेकिन आईपीएल 2025 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी करेंगे। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं।

रणजी ट्रॉफी में उनका यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह अब भी बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं और उनकी क्लास बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।