Afghanistan Cricket Team वनडे और टी20 में सबको अपने खेल से प्रभावित कर चुकी है लेकिन उनकी टेस्ट मैच की शुरूआत बेहद ही खराब हुई है। जिसे वह भुलाना चाहेंगे।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 262 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। भारत की तरफ से यह पारी और रनों के लिहाज से बहुत बड़ी टेस्ट में जीत हुई है।
पहली पारी में Afghanistan की Team 109 रनों में ही ढेर हो गई
टॉस पहले जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 474 रन बनाए। इसके जवाब में Afghanistan Team मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने अपनी पहली पारी में बस 109 रन ही बना पाई।
उसके बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान टीम को फॉलोऑन देते हुए दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया था। लेकिन अफगानिस्तान की दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं रही और वह 103 रनों पर ही सिमट गई।
रहाणे ने कहा हमें Afghanistan को हल्के में नहीं लिया
भारतीय कप्तान रहाणे ने जीत के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि अपने देश का नेतृत्व करना और फिर जीतना यह हमेश ही गर्व की बात होती है। रहाणे ने आगे कहा कि हम Afghanistan Team को हल्के में नहीं लेना चाहते थे।
कप्तान ने कहा कि शिखर और विजय ने सेंचुरी लगाई, केएल राहुल ने भी अच्छा योगदान दिया और पांड्या ने भी पारी के अंत में शानदार खेल दिखाया था। रहाणे ने कहा कि हमारे लिए बेसिक्स पर टिके रहना जरूरी था। हमें कुछ अच्छी बातों को लेकर आगे चलना है।
अफगानिस्तान टीम की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा कि, ‘अफगानिस्तान टीम शानदार थी। यहां से उन्हें बस ऊपर और आगे ही जाना है।’
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया खास तौर पर पहले दिन के आखिरी सेशन में उनका खेल शानदार था। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है आने वाले मुकाबलों में वे विपक्षी टीम के सामने अच्छी चुनौती पेश करेंगे।’
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।