Indian team के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अजिंक्य रहाणे किसी भी मैच में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। बता दें कि रहाणे ने इस सीरीज में 25.70 की औसत से रन बनाए हैं।
Indian team के इस बल्लेबाज को बनाया गया मुंबई टीम का कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप में अजिंक्य रहाणे को Indian team में जगह नहीं मिली है लेकिन अब रहाणे को घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में मुंबई टीम का कप्तान बना दिया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरूआत 19 सिंतबर से होगी।
बता दें कि मुंबर्ई टीम की कप्तानी आदित्य तारे की जगह अजिंक्य रहाणे को दी गई है। आदित्य तारे की कप्तानी में ही मुंबई टीम ने साल 2015-16 में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
विजय हजारे ट्रॉफी 19 सितंबर से शुरू होगी
मुंबई टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर होंगे वहीं टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर विनायक सामंत के कंधों पर होगी।विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम अपने अभियान की शुरूआत बड़ौदा के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू करेगी। दोनों के बीच मैच अलूर में खेला जाएगा।
अजिंक्य रहाणे 30 साल के हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 257 रन ही बनाए हैं। उसमें रहाणे के दो अर्धशतक भी शामिल थे। बता दें कि मुंबई लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ खेलेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने 156 लिस्ट ए मैचों में 5,457 रन बनाए हैं
Indian team के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए के 156 मैैचों में 37.63 की औसत से कुल 5,457 रन बनाए हैं। उसमें 8 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
रहाणे ने अपना अंतिम वनडे मैच भी इस साल साउथ अफ्रीका दौरे के पर खेला था। रहाणे को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
टेस्ट में फॉर्म सुधारने के साथ-साथ रहाणे की नजर अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 पर भी है। रहाणे विश्व कप में खेलने के लिए वनडे टीम में वापसी करना चाहते हैं।