वनडे फॉर्मेट में सचिन-गांगुली जिसके खिलाफ, ब्रेट ली ने कहा ये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वनडे फॉर्मेट में सचिन-गांगुली जिसके खिलाफ, ब्रेट ली ने कहा ये

NULL

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि वनडे फॉर्मेट में दोनों छोर से नई गेंदों के इस्तेमाल से गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ली का कहना है कि 50 ओवरों वाले फॉर्मेट में दो गेंदों का इस्तेमाल बड़ा मुद्दा नहीं है।

Image result for BRETT LEE

ली ने यह भी कहा कि वह वनडे क्रिकेट को वापस उसी स्थिति में देखना चाहते हैं, जब 250 से 280 के स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जाता था।

Image result for BRETT LEE

उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे। इस कारण भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली थीं।

Bairstow and Alex Hales forged a fabulous second-wicket stand

ब्रेट ली ने कहा, ”गेंदबाजों को केवल विकेट चाहिए। उन्हें उस पिच पर भी विकेट लेने होंगे, जिसमें बल्लेबाज आसानी से 400 रन बना रहे हैं या 450 का स्कोर खड़ा कर पा रहे हैं। मुझे अब भी लगता है कि 250-280 का स्कोर सबसे ज्यादा है।”

Image result for BRETT LEE

तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वनडे में दो गेंदों के इस्तेमाल के नियम को इस प्रारूप को बिगाड़ने की सही पहल करार दिया था। इस पर ली ने उलट प्रतिक्रिया दी है।

Image result for SACHIN

ली ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि वनडे में एक या दो गेंदों के इस्तेमाल से कोई मुद्दा खड़ा हो सकता है। दो नई गेंदों का होना वनडे प्रारूप में गेंदबाजों को मदद दे सकता है।”

Image result for BRETT LEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।