अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसे मनाया जश्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसे मनाया जश्न

NULL

राहुल द्रविड़ के चेलों ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया। यह तीसरा मौका रहा, जब भारत ने जूनियर विश्व कप जीता है।

Under 19 worldटीम इंडिया ने कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप जीतकर बेहद खास तोहफा दिया है। पिछली बार द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। लेकिन, पृथ्वी शॉ ने वह कमी पूरी कर दी। टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया।

Under 19 world

टीम इंडिया ने अपने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2018 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी और उसे ही मात देकर चैंपियन बनी। सबसे ज्यादा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की बात करें, तो भारत ने चार बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक भारत-ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रखते थे।
Under 19 worldटीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है। बीसीसीआई ने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। कोच राहुल द्रविड़ के अलावा भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 30-30 लाख रूपये देने का एलान किया है। वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की है।Under 19 worldअंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले पृथ्वी शॉ सबसे यंग कप्तान बन गए हैं। पृथ्वी की उम्र अभी 18 साल 86 दिन है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा है। मिशेल मार्श ने साल 2010 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप जितवाया था। उस समय उनकी उम्र 18 साल 102 दिन थी।

 

Under 19 world

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई है।

Under 19 world

उन्होंने उन्मुक्त चंद वाला कारनामा दोहराया है, जिन्होंने 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी। कालरा ने शानदार 101 रन बनाए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।