IND Vs NZ सीरीज जीतने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में आया है उछाल, जानें किस-किस की रैंकिंग सुधरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs NZ सीरीज जीतने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में आया है उछाल, जानें किस-किस की रैंकिंग सुधरी

NULL

न्यूजीलैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 सो हराने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने आइसीसी रैंकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली आइसीसी की टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर बने हुए हैं।

kohli bumrah

जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। कोहली ने टी20 सीरीज में 104 रन बनाए। उन्हें इस प्रदर्शन से 13 अंक मिले और अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से वह 40 अंक आगे हैं। रोहित ने तीन मैचों में 93 और धवन ने 87 रन बनाए।

rohit and dhawan 1

रोहित तीन पायदान चढ़कर 21वें और धवन 20 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 पायदान चढ़े और 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

bhuvi

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 17 स्थान चढ़कर 62वें नंबर पर हैं। कीवी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी पांच पायदान चढ़कर करियर में पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं तो ट्रेंट बोल्ट भी करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

sodhi

तेज गेंदबाज टिम साउदी पांच पायदान चढ़कर 81वें स्थान पर हैं, जबकि बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 12वें नंबर पर हैं। वहीं, टीम रैंकिंग में भारत को तीन अंकों का फायदा हुआ है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वह इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर ही है।

1 203

वहीं, न्यूजीलैंड को इस सीरीज में हारने का खामियाजा अपनी शीर्ष रैंकिंग को गंवाकर उठाना पड़ा है।अब पाकिस्तान पहले नंबर पर आ गया है। न्यूजीलैंड के अब 125 से 120 अंक हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के 124 अंक हैं।

team 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।