एडिलेड मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने जमकर की धोनी की तारीफ, कहा-MS Classic रही आज की रात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एडिलेड मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने जमकर की धोनी की तारीफ, कहा-MS Classic रही आज की रात

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 15 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 15 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया और इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया।

1547453895 Dw2krKrV4AEcLAO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला गया जिसमें टीम केपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक फिर से मैच विनिंग पारी खेली और भारत को इस 3 वनडे मैचों की सीरीज में वापस लाए।

एडिलेड मैच में धोनी ने खेली विनिंग पारी

Mahendra Singh Dhoni.jpg 1547554031

बता दें कि भारत की इस शानदार जीत और धोनी की इस विनिंग पारी के बाद तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। इस जीत के बाद कोहली अलग ही अंदाज में दिख रहे थे। विराट कोहली विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह की मैच के बाद जमकर तारीफ करते हुए दिखार्ई दिए।

virat kohli 2

वैसे तो विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा है और वह उनके कैरियर का 39वां शतक है। धोनी ने एडिलेड मैच में नाबाद पारी खेली है और उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी शानदार बल्लेबाजी की है और भारत को जीत की तरफ पहुंचाया है।

विराट कोहली ने की धोनी की जमकर तारीफ

3013226691 india vs australia 2nd odi virat kohli says never had doubt on ms dhoni

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया है। मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने इंटरव्यू भी दिया था जिसमें उन्होंने जीत के बारे में कई बातें की हैं। विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा था कि इसमें कोई दोहराय नहीं है कि आज की रात एमएस क्लासिक रात है। धोनी ने गेम को अच्छे से समझ लिया था और उन्होंने मैच को बहुत अच्छे खत्म किया और अपने अंदाज में फिनिश भी किया।

virat kohli centurion 22 02 2018

विराट कोहली ने बात करते हुए आगे कहा कि धोनी के दिमाग में उस समय क्या चल रहा होता है इसका किसी को भी अंदाजा तक नहीं होता है। फील्डिंग करने के बाद हम सब बहुत थक गए थे। हम मैदान में बल्लेबाजी 50 ओवर की फील्डिंग करने के बाद उतरे थे। जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं था।

MS D

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडिलेड वनडे में विनिंग पारी खेलकर महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से अपने और क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एडिलेड मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है और अपनी टीम को यह मैच जीताया है।

इस 3 वनडे मैच की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर आ गया है। बता दें कि 18 जनवरी को वनडे सीरीज का आखिरी खेला जाएगा और यह मैच मेलबर्न में होगा। एडिलेड मैच में धोनी ने 55 रन 54 गेंदों में बनाए हैं।

धोनी जब मैच जीत कर वापस ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तो मैदान पर उनके फैन्स ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं थीं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच कौन जीतता है और सीरीज पर किस टीम का कब्जा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।