टेस्ट टीम के बाद रोहित को इस टीम में भी नहीं मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट टीम के बाद रोहित को इस टीम में भी नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 और ओडीआई सिरीज में शतक लगाया

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 और ओडीआई सिरीज में शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने रोहित को नजर अंदाज करते हुए इंडिया ए के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। अब रोहित को ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ होने वाली सिरीज से भी नजर अंदाज कर दिया गया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने जब बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो उसके साथ-साथ इंडिया-ए टीम का भी ऐलान हुआ। इंडिया-ए टीम को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। रोहित को इस टीम में भी जगह नहीं दी गई है। यही नहीं, दक्षिण अफ्रीका-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित इंडिया-ए टीम में भी चयनकर्ताओं ने रोहित को जगह ना देने का फैसला किया।

इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में रोहित शर्मा को मौका दिया गया था लेकिन फिर तीसरे टेस्ट में उनको बाहर करके अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया। उसके बाद से रोहित वापस टेस्ट टीम में नहीं लौट पाए। यहां तक कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भी जगह नहीं दी गई, उस मैच में रोहित की जगह करुण नायर को प्राथमिकता दी गई। इंग्लैंड के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज की टीम का ऐलान हुआ था तब भी करुण नायर को ही रोहित शर्मा की जगह प्राथमिकता दी गई थी।

सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को अब अगर टेस्ट टीम में वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में दम दिखाना ही होगा। रणजी ट्रॉफी में तो उनके खेलने की पूरी उम्मीद है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि यहां भी दुलीप ट्रॉफी टीम में उनको जगह नहीं दी गई है।

ये है ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए घोषित इंडिया-ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, आर.समर्थ, ए.इसवरन, अंकित बावने, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव, के.गौथम, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत और मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।