आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों का विश्वकप 2019 में खेलना है मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों का विश्वकप 2019 में खेलना है मुश्किल

NULL

हम सब जानते है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री 2019 विश्व कप को लेकर युवाओ को ज्यादा मौके दे रहे है।2019 विश्व कप को अब ज्यादा देर नही है, अब इसमे सिर्फ 15 महीने ही दूर है।

india vs SA ODI Match

इंग्लैंड मे होने वाला यह विश्व कप 1992 मे हुए विश्व कप की तरह ही खेला जाएगा।यानि सभी 10 टीमें एक ही ग्रुप मे होगी और सभी आपस मे एक दूसरे से राउंड रॉबिन मैच खेलेगी।इस हिसाब से हर टीम 9 मैच खेलेगी। जो टॉप 4 पर टीमे होगी वो सेमीफाइनल मे क्वालीफाई करेगी और जो इस सेमीफाइनल को अपने नाम करेगी वह सीधा फाइनल मे प्रवेश कर जाएगी।

ind-vs-sa

आज हम विश्व कप 2019 को लेकर ऐसे 4 खिलाड़ियों के नाम बताएगे जिनका खेलना तय नही है।

अक्षर पटेल

Related image

अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया है।अक्षर पटेल को इनकी जगह परफेक्ट खिलाड़ी माना जा रहा था।

हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड में उंगली स्पिनरों की अप्रभावीता का मतलब था कि भारतीय टीम मैंनेजमेंट को कुलदीप यादव और युजेंद्र चहल को आजमाने के लिए मजबूर होना पड़ा और इन्होने इसका काफी आनंद और लाभ उठाया।

अक्षर पटेल इस बार विश्व कप 2019 का हिस्सा नही होगे क्योँकि रिस्ट स्पिनरो की महत्तवता इंग्लैंड मे कई ज्यादा है।

मनीष पाँडे

manish pandey

2015 में सिडनी में शतक के बाद, मनीष पांडे के लिए बहुत ही आरामदायक लग रहा था। लेकिन कर्नाटक-खिलाड़ी मध्य क्रम में अपनी जगह को बनाने और सील करने में सक्षम नहीं रहे है। जिसके कारण इन्हे टीम मे शामिल नही किया जा सकता।मनीष पाँडे के अलावा ओर भी कई बल्लेबाज है जो मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान कर सकते है।

रवींद्र जडेजा

jadeja

रवींद्र जडेजा का उत्सुक मामला शायद भारतीय क्रिकेट में अब तक का सबसे रहस्यमय मामला रहा है। टी-20 विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर शुरु किया था लेकिन अब इन्हे टेस्ट मैचों में भारत के प्रमुख स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है। परंतु जडेजा के करियर मे एक मुड़ाव आया है।

इन्होंने ओडीआई में गेंद और बल्ले के साथ विकेट लेने की क्षमता खो दी है और इनमे कोई आत्मविश्वास भी नहीं रहा है। इसके अलावा, कुलदीप यादव और युजेंद्र चहल ने इनकी जगह लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

युवराज सिंह

uv 2

2011 विशव कप मे युवराज सिंह ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी।इस विश्व कप मे इन्हे मैंन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था।चैंपियंस ट्रॉफी मे इनका नाम 15 सदस्य टीम मे भी शामिल नही था।हालांकि यह अभी भी अपनी फोर्म पाने मे असमर्थ रहे है।इसलिए इनका विश्व कप 2019 मे खेलना भी मुश्किल है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।