भारत आर्मी के साथ भारतीय टीम ने इस गाने पर किया जमकर डांस, वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत आर्मी के साथ भारतीय टीम ने इस गाने पर किया जमकर डांस, वायरल वीडियो

भारतीय टीम ने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसकी की सरजमीं पर 2-1

भारतीय टीम ने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसकी की सरजमीं पर 2-1 से हरा कर नया इतिहास बनाया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 टेस्ट सीरीज जिसे भारत ने जीत लिया है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से करारी हार दी थी।

7 india 21 1546843934 361663 khaskhabar

इस मैच के बाद सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था और सीरीज में बराबरी कर ली थी। लेकिन भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी।

07 01 2019 71 years india virat kohli indwinseriesinaus 18828135

सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में हुआ था इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया। बता दें कि भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद तो खिलाडिय़ों और क्रिकेट फैंस का सोशल मीडिया पर जश्न बहुत वायरल हो रहा है।

AP19006836061445

भारतीय टीम का इस अंदाज में स्वागत किया भारत आर्मी ने

bharat army celebrates indias historic test series win against australia

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़ी जीत के बाद जमकर जश्न मनाया है। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने भारत आर्मी के बैंड की धुनों पर जमकर डांस किया।

wildceleb bharatarmy d

 

जब भारतीय टीम होटल से रवाना हो रही थी तो भारत बैंड के साथ टीम ने डांस किया और उस दौरान पांड्या ने अपने शानदार डांस से समां ही बांध दिया था जिसके बाद तो केएल राहुल, ऋषभ पंत और कप्तान विराट कोहली भी नाचे के लिए मजबूर हो गए।

https://twitter.com/SemperFiUtd/status/1082162570096726016

बता दें कि भारत आर्मी ने अपने ढोल पर मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती….. गाना गाया था। इस गाने पर भारतीय टीम ने जमकर डांस किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे इंग्लैंड मे बार्मी-आर्मी है उसी तरह भारत में भारत-आर्मी है जो भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करती है और यह ग्रुप एक ग्लोबल फैन ग्रुप है।

Pujara dance

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम जीत के बाद जमकर नाची, पंत नहीं सीखा पाए पुजारा को डांस, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।