कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के बाद बौखलाये शाहिद अफरीदी , भारत के खिलाफ उगला जहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के बाद बौखलाये शाहिद अफरीदी , भारत के खिलाफ उगला जहर

NULL

एक बार फिर से पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर विवादित ट्वीट किया है। दरअसल रविवार को कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में 12 आतंकवादी मौत के घाट उतर गए थे। जिनको लेकर पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विवादित बात लिखी है।

kashmir

अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है।

united nations 1

अफरीदी ने आगे लिखा है कि मैं हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’

shahid afridi

इस ट्वीट के बाद शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

social-media

इतना ही नहीं यूजर्स ने उनकी जमकर खिचाईं कर डाली।

afridi tweet

afridi tweet 1

afridi tweet 2

afridi tweet 3

afridi tweet 4

आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर को लेकर कोई विवादास्पद बयान दिया हो। इससे पहले भी वो भारत के खिलाफ कई मुकाबलों के दौरान कह चुके हैं कि कश्मीर की तरफ से उनकी टीम को बहुत ज्यादा सपोर्ट मिलता है।

Shahid Afridi

बता दे कि पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। तब अफरीदी ने लिखा था, ‘कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली।

pok kashmir

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।