आईपीएल 2018 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरु ने चेन्नई को 206 रनों का टारगेट दिया था जिसमें चेन्नई ने यह टारगेट 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया।
धोनी ने 34 गेंदों में 70 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 7 शानदार सिक्स भी लगाए। धोनी ने ही अपनी टीम के लिए विनिंग सिक्स लगाया। उसके बाद तो सोशल मीडिया पर धोनी के फैन्स एक्टिव हो गए और उनकी बहुत तारीफ की।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से डिकॉक ने 53 रन और एबी डिविलियर्स ने 68 रन की शानदार इनिंग खेली जिसकी बदौलत टीम को 142 रन तक पहुंचा दिया।
बेंगलुरु के मनदीप सिंह ने 32 और वाशिंगटन सुंदर ने 13 नाबाद आखिरी ओवर में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 205 रन 8 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया।
चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल, इमरान और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई की टीम जब मैदान में बैटिंग करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायुडू ने शानदार बैटिंग करते हुए रन बनाए।
रायुडू औैर धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 53 गेंदों पर 101 रन की पार्टनरशिप की। जब रायुडू आउट हुए थे तक टीम का स्कोर 175 रन था। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन बनाने थे।
फिर ब्रावो और धोनी ने मिलकर दो सिक्स और एक चौका लगाते हुए 19.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी। मैच के दौरान दोनों टीम के प्लेयर्स ने मिलाकर कुल 33 सिक्स लगाए।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे