इंग्लैंड से भारत को हार मिलने के बाद इस खिलाड़ी की वापसी की मांग उठी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड से भारत को हार मिलने के बाद इस खिलाड़ी की वापसी की मांग उठी

NULL

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 3 मैच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल सोफिया गार्डन में खेला गया। जिसमे इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात देते हुए 1-1 मैच की बराबरी कर ली है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाज़ी का न्योता दिया था।

eng lg

और साथ ही इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है। मोइन अली को बहार करके तेज गेंदबाज जैक बॉल को टीम में शामिल किया और भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है।

 

https://instagram.com/p/Bk5hr0znikO/?utm_source=ig_embed

पहले मैच में विराट कोहली कोई खास प्रदर्सन नहीं किया था और धोनी की बात करे तो दूसरे मैच में दमदार पारी खेली जिस वजह से भारत ने इंग्लैंड को खिलाफ 20 में 148 का स्कोर खड़ा किया।

ms dhoni and virat kohli 1530917703

https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1015306934575038464

कोहली ने 39 गेंद खेल कर 47 रन की पारी खेली और साथ ही धोनी ने 23 गेंद पर नॉटआउट रहे 32 रन बनायें शुरुआती खेल में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्सन नहीं कर पाई महज 22 रनों पर 3 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे।

engwint20 b 07

भारत के दुबारा दिए गए स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज़ जैसन रॉय और जोस बटलर महज 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

 

https://instagram.com/p/Bk5y_5dD_z6/?utm_source=ig_embed

कप्तान ओइन मॉर्गन भी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद में युवा बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की पारी संभाली और 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।