भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला टेस्ट मैच आज खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने इस मैच को 31 रन से जीत लिया है। लेकिन गुरुवार को बर्मिंघम के एजबस्टडन क्रिकेट ग्रांउड पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार 149 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को साइड में रख कर गुरूवार को एक टीम मैन के रूप में दिन की शुरूआत की थी और टीम को मुश्किल वक्त में संभाला था।
Virat Kohli के इस शानदार शतक को मिली है जमकर तारीफ
भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 225 गेंदों में 149 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और भारतीय टीम के आखिरी बल्लेबाज के रूप में वह आउट हो गए थे।
कोहली ने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम से भारी बढ़त को कमकर दिया था और भारत को पास तक पहुंचा दिया और भारत को महज 13 रनों की बढ़त का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड ने Virat Kohli की तारीफ के बीच किया ऐसा ट्वीट
What’s going on ?? So many cricket tweets flying around 🤫🤫🤫
— Russel Arnold (@RusselArnold69) August 2, 2018
जब पूरा विश्व क्रिकेटर Virat Kohli की जमकर तारीफ कर रहा था। जिस तरह का योगदान भारतीय टीम के कप्तान ने दिया है उससे तो ये तक माना जा सकता है कि ये उनके कैरियर की सबसे शानदार पारी है।
लेकिन वहीं श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड को ये रास नहीं आया है। रसेल अर्नोल्ड ने गुरुवार रात को दिन की समाप्ति के बाद ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अर्नोंल्ड ने कहीं भी कोहली का जिक्र नहीं किया।
Oh…. is there a match on ???
— Russel Arnold (@RusselArnold69) August 2, 2018
अर्नोल्ड के ट्वीट पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
King Kohli conquered Edgbaston, conquered Anderson, and answered his critics with a blistering 149
— Elixir Of Azazel (@vyatikram188) August 2, 2018
रसेल अर्नोल्ड ने अपने ट्वीट में केवल लिखा कि ओह मैच ऑन। रसेल अर्नोंल्ड के इस ट्वीट के बाद उनको भारतीय फैंस ने ट्वीटर पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी का ये ट्वीट उनके ही लिए गले की फांस बन गया है।
https://twitter.com/Albert5996/status/1025076919312691200
भारतीय फैंस किसी भी तरह से कोहली के खिलाफ कुछ सहन नहीं कर सकते । इनमें से एक यूजर्स ने तो श्रीलंका की तुलना क्लब टीम से ही कर डाली।
https://twitter.com/shirish_ac/status/1025078906813001728
Inviting people to troll ? Lol 😋
— Shiva Prakash (@shivayv24) August 2, 2018
https://twitter.com/allesterp/status/1025074649971871744
https://twitter.com/father_second/status/1025071157999890432
Please guys just ignore this attention seeking dumb ! 😂 Don’t bother him !
— Jagadishwar (@KingJaga1) August 2, 2018