बॉल टेम्परिंग के बाद डेविड वार्नर को सता रही है IPL की याद, भुवनेश्वर को किया ये मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉल टेम्परिंग के बाद डेविड वार्नर को सता रही है IPL की याद, भुवनेश्वर को किया ये मैसेज

NULL

ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर को हाल ही मे बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। बैन की वजह से आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था। यह इस बात से काफी निराश है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह अभी भी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते है।

David Warner

जी हाँ हम सही कह रहे है डेविड वार्नर की निराशा एक तस्वीर मे साफ-साफ झलक रही है और यह तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पिछले कुछ दिनों मे क्रिकेट जगत मे उथल पुथल सी हो गई थी। सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि जिस टीम ने यह उथल पुथल की वो टीम सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों से सुसज्जित है।

cricketer David Warner

हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया टीम की जिन्होने बॉल टेम्परिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया। बैन लगने के बाद वार्नर ने कप्तानी पद छोड़ दिया था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वार्नर अपनी टीम को काफी मिस कर रहे है।

Warner

आईपीएल मे ना हिस्सा लेने पर इनको काफी गम है और बहुत ही अफसोस भी। अब डेविड वार्नर एक साल बाद ही मैदान पर जमकर अपना प्रदर्शन कर पायेंगे। इसी बीच डेविड वार्नर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे है।

David Warner

बात यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से लाइव थे और इस दौरान भुवनेश्वर कुमार भी इस लाइव मे जुड़ गए। फिर कुछ ही देर में डेविड वार्नर का उस पर कमेन्ट आया “HELLO BHUVI”|

David Warner

इस कमेंट के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वार्नर को आईपीएल मे ना खेलना का गम सता रहा है। यही एक वजह है जिस से यह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे है।

cricketer

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।