भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के लिए BCCI ने की पैसों की बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के लिए BCCI ने की पैसों की बारिश

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत हासिल कर ली

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत हासिल कर ली है और 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज में करारी हार दी है। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद बीसीसीआई ने भी खिलाडिय़ों पर पैसों की बारिश कर दी है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम और मैंनेजमेट के लिए इनाम का ऐलान कर दिया है।

1546857668 Indian Cricket team with trophy 1

भारतीय टीम को बीसीसीआई दे रहा है इनाम

default 1 1

बता दें कि सीओए ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई इस जीत के लिए भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने का ऐलान कर रहा है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की इस शानदार जीत के लिए उन्हें इनाम के तौर पर यह पुरस्कार राशि दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कहा कि यह इनाम राशि पूरी भारतीय टीम के सदस्यों को दी जा रही है।

Team Indian

बीसीसीआई ने कहा है कि एक मैच फीस के बराबर खिलाडिय़ों को यह नकद राशि दे जाएगी और यह 15 लाख रुपए होगी। उन सभी खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए मिलेंगे जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे उन सभी खिलाडिय़ों के लिए यह इनाम निर्धारित किया गया है। तो वहीं जो खिलाड़ी रिजर्व थे उन्हें 7.5 लाख रुपए दिए जांएगे।

Indian Cricket Team.jpg 1546947291

इसके अलावा भारतीय टीम के कोच को नकद राशि के तौर पर 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी स्टाफ हैं जो कोचिंग में नहीं है उन्हें इनाम के तौर पर उनकी फीस के बराबर ही नकद राशि दी जाएगी। यह तो हम सब जानते हैं कि प्रशासकों की समिति यानी सीओए को भारत की सबसे सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति किया गया है।

12 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

team india virat kohli ms dhoni chahal jadhav 1540984695

ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर भारतीय टीम ने 71 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है। भारतीय टीम ऐसा कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। भारतीय टीम की इस जीत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई विदेशों से बधाई संदेश आ रहे हैं।

bcci 1546944516

12 जनवरी से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगहर मोहम्मद सिराज को टीम में लिया गया है।

भारतीय टीम के इन खिलाडिय़ों को मिलेगा बोनस

Indian Team

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रशांत शर्मा, उमेश शर्मा, उमेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।