भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत हासिल कर ली है और 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज में करारी हार दी है। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद बीसीसीआई ने भी खिलाडिय़ों पर पैसों की बारिश कर दी है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम और मैंनेजमेट के लिए इनाम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय टीम को बीसीसीआई दे रहा है इनाम
बता दें कि सीओए ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई इस जीत के लिए भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने का ऐलान कर रहा है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की इस शानदार जीत के लिए उन्हें इनाम के तौर पर यह पुरस्कार राशि दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कहा कि यह इनाम राशि पूरी भारतीय टीम के सदस्यों को दी जा रही है।
बीसीसीआई ने कहा है कि एक मैच फीस के बराबर खिलाडिय़ों को यह नकद राशि दे जाएगी और यह 15 लाख रुपए होगी। उन सभी खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए मिलेंगे जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे उन सभी खिलाडिय़ों के लिए यह इनाम निर्धारित किया गया है। तो वहीं जो खिलाड़ी रिजर्व थे उन्हें 7.5 लाख रुपए दिए जांएगे।
इसके अलावा भारतीय टीम के कोच को नकद राशि के तौर पर 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। भारतीय टीम में कुछ ऐसे भी स्टाफ हैं जो कोचिंग में नहीं है उन्हें इनाम के तौर पर उनकी फीस के बराबर ही नकद राशि दी जाएगी। यह तो हम सब जानते हैं कि प्रशासकों की समिति यानी सीओए को भारत की सबसे सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति किया गया है।
12 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर भारतीय टीम ने 71 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है। भारतीय टीम ऐसा कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। भारतीय टीम की इस जीत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई विदेशों से बधाई संदेश आ रहे हैं।
12 जनवरी से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरु होनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगहर मोहम्मद सिराज को टीम में लिया गया है।
भारतीय टीम के इन खिलाडिय़ों को मिलेगा बोनस
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रशांत शर्मा, उमेश शर्मा, उमेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल