Indian Team के साथ 7 साल बाद हुआ कुछ ऐसा की पारी में किसी ने नहीं लगाया छक्का - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team के साथ 7 साल बाद हुआ कुछ ऐसा की पारी में किसी ने नहीं लगाया छक्का

NULL

इंग्लैंड और Indian team  के बीच में शनिवार यानी 14 जुलाई को दूसरा वनडे खेला गया जिसमें भारत को इंग्लैंड ने 86 रनों से करारी मात दे दी।

1 240

इंग्लैंड औैर भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा।

2 137

दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ Indian team के किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला

3 114

Indian team को इंग्लैंड ने 323 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई औैर 236 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन 46 रनों की पारी खेली।

4 101

रैना के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 45 रन और उसके बाद एम एस धोनी ने 37 रनों की पारी खेली। लेकिन किसी भी बल्लेबाज की पारी भारत को दूसरे वनडे में जीत नहीं दिला पाई।

 दूसरे वनडे में वो हुआ जो पिछले सात साल में नहीं हुआ

5 91

भारतीय टीम की हार के साथ ऐसा कुछ हो गया जो पिछले सात सालों में नहीं हुआ था। बात दें कि 2011 विश्वकप के बाद यह पहला ऐसा मौका थ जब टीम के किसी भी खिलाड़ी ने छक्का नहीं मारा। इस तरह से पिछले सात सालों में ऐसा पहला मौका बना जब पारी में एक भी सिक्स नहीं लगा।

कप्तान के आउट होते ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गईं

6 78

दूसरे वनडे मैच में 323 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही लेकिन स्कोर बोर्ड पर 50 रन बनते ही टीम के जल्द ही तीन विकेट गिर गए थे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 56 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलते हुए मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए।

6 79

जैसे ही कोहली आउट हुए टीम की मुश्किलें ओर भी बढ़ गईं। चौथी विकेट के लिए कोहली औैर रैना के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन रैना 46 रन बनाते हुए 32वें ओवर में आदिल रशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए।

7 80

उसके बाद 39वें ओवर में हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर आउट हो गए फिर उसके बाद 40वें ओवर में उमेश यादव 0 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय टीम की जीतने की सारी उम्मीदें ही खत्म हो गईं।

धोनी ने वनडे में 10,000 रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया

8 60

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जो क्रीज पर बने हुए थे। इस मैच में धोनी ने वनडे कैरियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए।

9 42

 धोनी ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं। भारतीय टीम के अलावा धोनी ने एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए वनडे में 10,000 रन पूरे करने का यह आकड़ा छुआ है।

इंग्लैंड के गेंदबाज लियोम प्लंकेट ने हासिल किए चार विकेट

9 43

भारतीय टीम की पारी के 47वें ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज प्लंकेट ने धोनी को 37 रनों पर आउट किया फिर उसके बाद सिद्धार्थ कौल को 2 रनों पर आउट किया। जिसके बाद भारतीय टीम को हार के ओर भी नजदीक पहुंचा दिया।

10 32

भारत का आखिरी विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद में चहल के रूप में गिरा। दूसरे वनडे में पूरी भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। पूरी ही टीम 236 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

11 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।