टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली हुए भावुक, कहा- यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली हुए भावुक, कहा- यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज जीतकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टेस्ट सीरीज जीतकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। इस सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच जो सिडनी में हुआ था वह बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया।

Screenshot 1 4

बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम ने ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट जीत कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी और जीत की दहलीज पर कदम रख दिया था। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बहुत ही खुश नजर आए हैं। कोहली ने इस जीत को पूरी टीम के नाम बताया है।

यह जीत मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है

1546838671 Virat Border

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि टीम का हिस्सा बनते हुए मुझ इससे ज्यादा खुशी पहले कभी नहीं हुई है। मैंने यहां पर पहली बार कप्तानी की थी और आज यहां ही हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 4 साल बाद हम यहां टेस्ट सीरीज जीते हैं। मैं सिर्फ एक शब्द कहना चाहता हूं- प्राउड, इस टीम की कप्तानी करते हुए मुझे गर्व है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैंने इस टीम की कप्तानी की। टीम के खिलाड़ी कप्तान को बेहतर दिखाते हैं।

Screenshot 4 4

कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। साल 2011 में जब हम वर्ल्ड कप जीते थे तो मैं टीम का सबसे युवा सदस्य था। मैंने सबको वहां भावुक होते हुए देखा था। मुझे वहां वह अहसास नहीं हुआ था लेकिन अब यहां पर तीन बार आने के बाद मैं कह सकता हूं यह सीरीज जीतना मेरे लिए कुछ अलग है।

Master 1 1

सिडनी मैच के बाद जब दोनों टीमों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई तो उसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ कप्तान विराट कोहली ने यहा फिर उसी बात को दोहराया कि इस सीरीज में जीतना उनके टेस्ट जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

eg9teehk cheteshwar

इसके साथ ही विराट कोहली ने कहा कि इस सीरीज ने हमें एक अलग पहचान दी है। उन्होंने आगे कहा, हम वह हासिल करने में कामयाब रहे हैं जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। वहीं विराट कोहली ने इस जीत के अवसर पर भारतीय टीम के सारे ही खिलाडिय़ों की खूब तारीफ की। खास तौर पर कोहली ने चेतेश्वर पुजारा की बहुत तारीफ की है। विराट ने कहा कि मैं इस समय चेतेश्वर पुताजा का नाम जरूर लेना चाहूंगा क्योंकि वह इस पूरी सीरीज में बहुत शानदार खेले हैं।

Screenshot 5 3

 

बता दें कि विराट कोहली ने कहा कि पुजारा का जो ऑस्ट्रेलिया का पिछला दौरा था वह अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार उन्होंने पीछे दिखने की बजाया शानदार प्रदर्शन करके टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया है। विराट कोहली ने आगे कहा, पुजारा लगातार सीखना चाहते हैं। वह अपने खेल पर काम करते हैं। वह टीम के सबसे अच्छे खिलाडिय़ों में से एक हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।

गेंदबाजों ने दिया अपना 100 प्रतिशत योगदान

Screenshot 2 4

पुजारा के अलावा कोहली ने इस सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की भी जमकर तारीफ की है। विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के बारे में कहा, वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक चैंपियन की तरह खेले। यह उनकी मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है।

Screenshot 3 5

कप्तान ने कहा कि हम सब एक बल्लेबाजी यूनिट की तरह खेले और भारतीय टीम के गेंदबाजों की भी तारीफ की। विराट कोहली ने कहा, गेंदबाजों ने सिर्फ यहीं नहीं साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरो पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। मैंने पहले ऐसा नहीं देखा था। टीम की फिटनेस और मानसिक दृढ़ता लाजवाब रही है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।